Move to Jagran APP

T20 वर्ल्ड कप फाइनल का बेस्ट स्कोर है इस बल्लेबाज के नाम पर, विराट कोहली हैं तीसरे नंबर पर

Highest scores in T20WorldCup finals टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने ये कमाल साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और 77 रन की पारी खेली थी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 14 Nov 2021 05:47 PM (IST)Updated: Sun, 14 Nov 2021 05:47 PM (IST)
T20 वर्ल्ड कप फाइनल का बेस्ट स्कोर है इस बल्लेबाज के नाम पर, विराट कोहली हैं तीसरे नंबर पर
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के पिछले छह सीजन के फाइनल में अब तक किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है। अब सातवें सीजन में ऐसा होगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। टी20 वर्ल्ड कप के पिछले छह सीजन में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2016 में ये कमाल किया था और इस वर्ष कैरेबियाई टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। 

loksabha election banner

T20 world cup फाइनल का बेस्ट स्कोर मार्लन सैमुअल्स के नाम

साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मार्लन सैमुअल्स ने नाबाद 85 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने वेस्टइंडीज को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं इसके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर भी सैमुअल्स का ही नाम है जिन्होंने साल 2012 में 78 रन की पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इस साल वेस्टइंडीज की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। 

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने ये कमाल साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और 77 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में भारत को हार मिली थी और ये टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई थी। वहीं इस मामले में चौथे नबर पर गौतम गंभीर हैं जिन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी तो वहीं पांचवें स्थान पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेली थी। 

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

85* - मार्लन सैमुअल्स vs England- 2016

78 – मार्लन सैमुअल्स vs Sri Lanka- 2012

77 – विराट कोहली vs Sri Lanka- 2014

75 - गौतम गंभीर vs Pakistan- 2007

64* - कुमरा संगकारा vs Pakistan- 2009


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.