Move to Jagran APP

IPL 2020 SRH Full Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद इस-इस दिन खेलेगी अपने मैच, नोट कर लीजिए शेड्यूल

Sunrisers Hyderabad Full Schedule of IPL 2020 अगर आप आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के फैन हैं तो आप यहां से उनका शेड्यूल नोट कर सकते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 02:32 PM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 03:48 PM (IST)
IPL 2020 SRH Full Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद इस-इस दिन खेलेगी अपने मैच, नोट कर लीजिए शेड्यूल
IPL 2020 SRH Full Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद इस-इस दिन खेलेगी अपने मैच, नोट कर लीजिए शेड्यूल

नई दिल्ली, जेएनएन। SRH Full Schedule of IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है, लेकिन क्रिकेट फैंस की अपनी अलग-अलग पसंद होती है कि वे कौन सी टीम को पसंद करते हैं, जिसका समर्थन वे इस सीजन में करने वाले हैं। खासकर उन क्रिकेट फैंस के लिए इसका ज्यादा महत्व हो जाता है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा होता है। इसके साथ-साथ क्रिकेट फैंस अलग-अलग टीमों के साथ इसलिए भी जुड़ते हैं, क्योंकि वो टीम उनके शहर या फिर प्रदेश की होती है। भारतीय टीम के साथ थोड़ा अलग हो जाता है, क्योंकि वो देश की टीम होती है।

loksabha election banner

ऐसे ही अगर आप भी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के फैन हैं, मनीष पांडे, डेविड वार्नर, केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को पसंद करते हैं तो आपको टीम के शेड्यूल के बारे में भी जानना चाहिए कि वार्नर की कप्तानी वाली एसआरएच टीम कब और किस टीम के खिलाफ किस दिन आइपीएल का मुकाबला खेलेगी। आपको ये जानना भी जरूरी है कि आइपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कब अपने अभियान की शुरुआत करेगी और कौन-कौन से दिन हैदराबाद की टीम को दोपहर को मैच खेलना है। इसलिए आज हम आपको सिर्फ SRH के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2013 के सीजन से खेलना शुरू किया है और टीम 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पहला खिताब जीता था। वहीं, दूसरे खिताब की जुगत में लगी SRH की टीम को IPL 2020 में अपने अभियान की शुरुआत 21 सितंबर को करनी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला यूएई के समय के अनुसार शाम 6 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में शाम के साढ़े 7 बज चुके होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है।

IPL 2020 के लिए SRH का पूरा शेड्यूल

1 मैच- 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

2 मैच- 26 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

3 मैच- 29 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

4 मैच- 2 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

5 मैच- 4 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ - दोपहर साढ़े 3 बजे से

6 मैच- 8 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

7 मैच- 11 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ - दोपहर साढ़े 3 बजे से

8 मैच- 13 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

9 मैच- 18 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ - दोपहर साढ़े 3 बजे से

10 मैच- 22 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

11 मैच- 24 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

12 मैच- 27 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

13 मैच- 31 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

14 मैच- 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ - शाम साढ़े 7 बजे

IPL 2020 का Full Schedule देखने के लिए क्लिक करें  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.