Move to Jagran APP

शोएब मलिक ने T20 world cup में पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज अर्धशतक, पारी में लगाए 6 छक्के

शोएब मलिक पाकिस्तान की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वर्ल्ड लेवल पर ये कमाल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 07 Nov 2021 10:14 PM (IST)Updated: Sun, 07 Nov 2021 10:14 PM (IST)
शोएब मलिक ने T20 world cup में पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज अर्धशतक, पारी में लगाए 6 छक्के
शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। स्काटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मैच में पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने जो पारी खेली उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। मलिक ने अपने कप्तान बाबर आजम का बखूबी साथ दिया और अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की। इसके अलावा शोएब महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। 

loksabha election banner

T20 world cup में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक शोएब मलिक ने लगाया

शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर 6 छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा। इसके साथ ही वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने और इमरान नाजिर का रिकार्ड तोड़ दिया। 

T20 WC में पकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

शोएब मलिक - 18 vs SCO

इमरान नाजिर - 25 vs BAN

शोएब मलिक - 27 vs SL

नासिर जमशेद - 27 vs NZ

उमर अकमल- 28 vs AUS

T20I में भी पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक शोएब मलिक के नाम

टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में भी अब शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने और उन्होंने उमर अकमल का रिकार्ड तोड़ दिया। 

 T20I में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टाप 3 बल्लेबाज-

18 गेंद - शोएब मलिक vs SCO

21 गेंद - उमर अकमल vs AUS

22 गेंद - उमर अकमल vs NZ

पाकिस्तान की तरफ से T20WC में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने शोएब मलिक

शोएब मलिक पाकिस्तान की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वर्ल्ड लेवल पर ये कमाल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं। 

T20WC में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज टाप 5 बल्लेबाज-

39 साल 345 दिन - सनथ जयसूर्या- 2009

39 साल 279 दिन - शोएब मलिक- 2021

39 साल 155 दिन - तिलकरत्ने दिलशान- 2016

37 साल 128 दिन -माइकल हसी- 2012

36 साल 304 दिन - महेला जयवर्धने- 2014

T20WC में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज

12 गेंद - युवराज सिंह vs ENG (2007)

17 गेंद - स्टीफन मायबर्ग vs IRE (2014)

18 गेंद - शोएब मलिक vs SCO (2021)

18 गेंद - केएल राहुल vs SCO (2021)

18 गेंद - ग्लेन मैक्सवेल vs PAK (2014)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.