SA vs BAN: वानखेड़े में शर्मसार बांग्लादेश, World Cup में मिली तीसरी सबसे बड़ी हार, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 233 रन बनाकर ऑलआउट हुई। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 149 रन से अपने नाम किया। बांग्लादेश की यह टूर्नामेंट में चौथी हार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 233 रन बनाकर ऑलआउट हुई। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 149 रन से अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप में मिली तीसरी सबसे बड़ी हार
बांग्लादेश को 50 ओवर के विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी तीसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 383 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और महमूदुल्लाह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। विश्व कप में बांग्लादेश को अपनी सबसे बड़ी हार भी साउथ अफ्रीका के हाथों ही मिली है। साल 2011 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 206 रन से रौंदा था।
The South Africa juggernaut rolls on in Mumbai 🤩
The Proteas garner a massive net run rate boost with another emphatic win ✅#CWC23 | #SAvBAN 📝: https://t.co/PVE1gu760U pic.twitter.com/etLHr2EIRT
— ICC (@ICC) October 24, 2023
बैटिंग ऑर्डर हुआ बुरी तरह फ्लॉप
383 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मार्को जेनसन ने दो गेंदों के अंदर तन्जीम हसन और शांतो को पवेलियन की राह दिखाई। तन्जीम 12 रन बनाकर आउट हुए, तो शांतो खाता तक नहीं खोल सके। कप्तान शाकिब अल हसन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी महज 8 रन ही बना सके।
यह भी पढ़ें- Sri Lanka को लगा तगड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज, अनुभवी खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
काम ना आई महमूदुल्लाह की शतकीय पारी
हालांकि, महमूदुल्लाह ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और आठवें विकेट के लिए पहले हसन महमूद के साथ मिलकर 37 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद 9वें विकेट के लिए मुस्ताफिजुर रहमान संग अर्धशतकीय पार्टरनशिप जमाई। महमूदुल्लाह ने शतक जमाया और 111 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रन बनाकर सिमट गई। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को यह पांच मैचों में चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है और टीम की आगे की राह काफी मुश्किल हो चली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।