Move to Jagran APP

Ashes 2019 के पहले टेस्ट में ही गरजे रोरी और ठोक दिया अपने टेस्ट करियर का पहला शतक

इंग्लैंड के इस ओपनर बल्लेबाज ने एशेज 2019 के पहले टेस्ट मैच में ही शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 09:38 PM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 07:47 AM (IST)
Ashes 2019 के पहले टेस्ट में ही गरजे रोरी और ठोक दिया अपने टेस्ट करियर का पहला शतक
Ashes 2019 के पहले टेस्ट में ही गरजे रोरी और ठोक दिया अपने टेस्ट करियर का पहला शतक

 नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019: इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने कमाल की पारी खेल डाली। रोरी को काफी कम टेस्ट मैचों का अनुभव है इसके बावजूद उन्हें एशेज में मौका दिया गया। इस मौके को उन्होंने कमाल तरीके से भुनाया और पहले एशेज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शतक जड़ दिया। 

loksabha election banner

रोरी बर्न्स का टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक

रोरी के एशेज में ये पहला शतक रहा ही साथ ही साथ ये उनके टेस्ट करियर का भी पहला शतक रहा। उन्होंने अपने इस शतक को पूरा करने के लिए 224 गेंदों का सामना किया। इससे पहले उन्होंने 110 गेंदों पर सात चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। रोरी ने पहले विकेट के लिए जेसन रॉय के साथ 22 रन की साझेदारी की जबकि उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जो रूट के साथ मिलकर 132 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। तीसरे विकेट के लिए जो डेलनी के साथ उन्होंने 35 रन की साझेदारी निभाई। रोरी ने अपने करियर के आठवें टेस्ट में अपना ये पहला शतक लगाया। रोरी ने इस मैच में 312 गेंदों पर 133 रन की पारी खेली। ये टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने इस पारी में 17 चौके लगाए। 

डेब्यू एशेज में रोरी का शतक

रोरी एशेज की पहली पारी यानी अपने डेब्यू एशेज इनिंग में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले नौ बल्लेबाज ये कमाल पहले ही कर चुके हैं। 

Hundreds for England in debut Ashes innings:
-287 Tip Foster SCG 1903
-119 George Gunn SCG 1907
-137 Maurice Leyland MCG 1929
-173 KS Duleepsinhji Lord's 1930
-102 IAK Pataudi SCG 1932
-100 Len Hutton Trent Bridge 1938
-102 Denis Compton Trent Bridge 1938
-120 John Edrich Lord's 1964
-175 Tim Robinson Leeds 1985
-100 Rory Burns Edgbaston 2019

रोरी बर्न्स का टेस्ट करियर

रोरी ने इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 6 नवंबर 2018 को गॉल में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 9 और 23 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें वेस्टइंडीज और फिर आयरलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा था। इसके बावजूद उन्हें लगातार मौका मिलता रहा और एशेज में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया। 

रोरी इंग्लैंड की तरफ से एशेज में शतक लगाने वाले 96वे वां खिलाड़ी बने

96th England Player To Smash Century In Ashes

-Century In Ashes (Player Wise)

-Aus - 99
-Eng - 96*

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.