Move to Jagran APP

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया टेस्ट क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर, पहली पारी में दिखी भारतीय गेंदबाजों की धार

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के खिलाफ कीवी टीम 62 रन पर आल आउट हो गई और ये इस टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर साबित हुआ। इससे पहले कीवी टीम का भारत के खिलाफ न्यूमतम स्कोर 94 रन था।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 04:13 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 04:13 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया टेस्ट क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर, पहली पारी में दिखी भारतीय गेंदबाजों की धार
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेशक कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ 10 विकेट लिए, लेकिन टीम इंडिया 325 रन बनाने में सफल रही। वहीं जब भारत की पारी खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी एक नहीं चली और कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से फ्लाप नजर आए। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रन पर आउट हो गई और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के खिलाफ ये कीवी टीम का सबसे कम स्कोर साबित हुआ। 

loksabha election banner

भारत के खिलाफ टेस्ट में न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के खिलाफ कीवी टीम 62 रन पर आल आउट हो गई और ये इस टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर साबित हुआ। इससे पहले कीवी टीम का भारत के खिलाफ न्यूमतम स्कोर 94 रन था। कीवी टीम ने साल 2002 में हैमिल्टन में ये स्कोर बनाया था। 

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट में चार न्यूनतम स्कोर-

62 रन- मुंबई (2021)

94 रन- हैमिल्टन (2002)

100 रन- वेलिंगटन (1981)

101 रन- आकलैंड (1968)

भारत में टेस्ट में सबसे न्यूनतम स्कोर

न्यूजीलैंड से पहले भारतीय धरती पर टेस्ट में सबसे न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज का था। साल 1987 में दिल्ली में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 75 रन बनाए थे। अब न्यूजीलैंड की टीम ने ने मुंबई टेस्ट में 60 रन बनाकर ये रिकार्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर पहुंच गई है।

भारत में टेस्ट में सबसे न्यूनतम स्कोर- 

62 NZ v IND, मुंबई, 2021

75 IND v WI, दिल्ली, 1987

76 IND v SA, अहमदाबाद, 2008

79 SA v IND, नागपुर, 2015

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे न्यूनतम स्कोर

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट में भारत के खिलाफ इससे पहले तक न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकार्ड साउथ अफ्रीका का था। साल 2015 में नागपुर में प्रोटियाज ने 79 रन बनाए थे, लेकिन अब न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से आगे निकल गई। 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर

62 NZ, मुंबई, 2021

79 SA, नागपुर, 2015

81 ENG, अहमदाबाद, 2021

82 SL, चंडीगढ़, 1990

वानखेड़े स्टेडियम पर टेस्ट का सबसे कम स्कोर

वानखेड़े स्टेडियम पर यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया टेस्ट का सबसे कम स्कोर साबित हुआ। वानखेड़े मैदान पर इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम पर था जब इस टीम ने साल 2004 में 93 रन बनाए थे। 

वानखेड़े में टेस्ट का न्यूनतम स्कोर

62 NZ v IND 2021

93 AUS v IND 2004

100 IND v ENG 2006

102 ENG v IND 1981

104 IND v AUS 2004


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.