Move to Jagran APP

Ind vs WI: पहली बार टीम इंडिया में आया ये खिलाड़ी, विराट कोहली और सचिन से भी है आगे

मयंक अग्रवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ है जो भारतीय क्रिकेट का कोई भी दिग्गज़ खिलाड़ी नहीं बना सका है।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Mon, 01 Oct 2018 12:57 PM (IST)Updated: Tue, 02 Oct 2018 10:40 AM (IST)
Ind vs WI: पहली बार टीम इंडिया में आया ये खिलाड़ी, विराट कोहली और सचिन से भी है आगे
Ind vs WI: पहली बार टीम इंडिया में आया ये खिलाड़ी, विराट कोहली और सचिन से भी है आगे

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस टीम में मयंक अग्रवाल को पहली बार भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। मयंक पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और यही वजह है कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया। मयंक अग्रवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ है जो भारतीय क्रिकेट का कोई भी दिग्गज़ खिलाड़ी नहीं बना सका है। मयंक अग्रवाल एक मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सरीखे दिग्गज़ खिलाड़ियों से भी काफी आगे हैं।

prime article banner

विराट और सचिन से भी आगे हैं मयंक

मयंक अग्रवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ है जो न तो सचिन तेंदुलकर बना सके और न ही मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली इस उपलब्धि तक पहुंच सके हैं। मयंक अग्रवाल भारत के घरेलू क्रिकेट में एक सीज़न में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं। मयंक ने ये रिकॉर्ड 2017-18 के सीज़न में बनाया था। उस सीजन में उन्होंने 2141 रन बनाए थे। इससे पहले भारत के घरेलू क्रिकेट में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था। अय्यर ने 2015-16 में 1947 रन बनाए थे।

 

विजय हज़ारे में भी है सबसे ज़्यादा रन का रिकॉर्ड

मयंक ने घरेलू क्रिकेट में एक सीज़न में 2000 रन बनाने की ये उपलब्धि 2017 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हासिल की थी। उस टूर्नामेंट में मयंक ने 8 मैचों में 3 शतक और चार अर्धशतक ठोके थे। विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में उन्होंने 90.73 की औसत से 723 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में मयंक ने तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े थे। उस सीरीज़ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि विजय हजारे ट्रॉफी में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर 81 रन था। मयंक ने उस टूर्नामेंट में 109, 84, 28,102, 89, 104, 81 और 90 रन बनाए थे। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में कोई भी बल्लेबाज़ इतने रन नहीं बना सका था। साल 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607 तो वहीं साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

ऐसा है मयंक का रिकॉर्ड

मयंक ने अभी तक 43 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इतने मैचों में उन्होंने 50.32 की औसत से  5534 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद तिहरा शतक भी जड़ा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मयंक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8 शतक के साथ 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो 70 मैचों में 50.31 की औसत से 3472 रन बनाए हैं। लिस्ट ए  में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन का है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक और 14 अर्धशतक हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.