Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs BAN: Mahmudullah ने शतक ठोककर बनाए कई रिकॉर्ड्स, Ab De Villiers की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 09:54 AM (IST)

    बांग्‍लादेश के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्‍लेबाज महमूदुल्‍लाह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया। महमूदुल्‍लाह ने 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्‍के की मदद से 111 रन बनाए। महमूदुल्‍लाह बेशक बांग्‍लादेश को जीत नहीं दिला सके लेकिन अपनी के दौरान उन्‍होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए। महमूदुल्‍लाह ने बांग्‍लादेश की तरफ से बड़ा धमाका किया और कप्‍तान शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया।

    Hero Image
    महमूदुल्‍लाह ने वनडे वर्ल्‍ड कप में तीसरा शतक जमाया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। बांग्‍लादेश के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्‍लेबाज महमूदुल्‍लाह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 के 23वें मैच में महमूदुल्‍लाह ने 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्‍के की मदद से 111 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (174) और हेनरिच क्‍लासेन (90) की तूफानी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हुई। बांग्‍लादेश की तरफ से केवल महमूदुल्‍लाह की प्रोटियाज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर सके।

    महमूदुल्‍लाह बने नंबर-1

    महमूदुल्‍लाह ने शतकीय पारी जमाकर एक खास रिकॉर्ड बनाया। महमूदुल्‍लाह ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया जबकि वनडे वर्ल्‍ड कप में तीसरा शतक जमाया। महमूदुल्‍लाह वनडे वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज बन गए हैं। महमूदुल्‍लाह ने कप्‍तान शाकिब अल हसन को इस मामले में पीछे छोड़ा।

    बांग्‍लादेश की तरफ से वनडे वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा शतक

    • 3 - महमूदुल्‍लाह
    • 2 - शाकिब अल हसन
    • 1 - मुश्फिकुर रहीम

    यह भी पढ़ें: वानखेड़े में शर्मसार बांग्लादेश, World Cup में मिली तीसरी सबसे बड़ी हार, बल्लेबाजों ने कटाई नाक

    सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

    महमूदुल्‍लाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन बनाए। यह वनडे वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की तरफ से चौथा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। वैसे, वर्ल्‍ड कप में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड महमूदुल्‍लाह के नाम ही दर्ज है। उन्‍होंने 2015 वर्ल्‍ड कप में हैमिल्‍टन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए थे।

    वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

    • 128* - महमूदुल्‍लाह बनाम न्‍यूजीलैंड, हैमिल्‍टन, 2015
    • 124* - शाकिब अल हसन बनाम वेस्‍टइंडीज, टॉटन, 2019
    • 121 - शाकिब अल हसन बनाम इंग्‍लैंड, कार्डिफ, 2019
    • 111 - महमूदुल्‍लाह बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई, वानखेड़े स्‍टेडियम, 2023

    एबी डीविलियर्स की कर डाली बराबरी

    महमूदुल्‍लाह ने वर्ल्‍ड कप में नंबर-4 या नीचे आकर सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली। डीविलियर्स ने नंबर-4 या नीचे आकर वर्ल्‍ड कप में तीसरा शतक जमाया। यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने चार शतक जमाए हैं।

    नंबर-4 या नीचे सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍ड कप शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

    • 4 - महेला जयवर्धने
    • 3 - एबी डीविलियर्स
    • 3 - महमूदुल्‍लाह

    सबसे ज्‍यादा सिक्‍स

    महमूदुल्‍लाह बांग्‍लादेश के लिए वर्ल्‍ड कप मैच में एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने लिटन दास की बराबरी की। महमूदुल्‍लाह ने अपनी पारी का चौथा जड़कर यह मुकाम हासिल किया।

    वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की तरफ से एक पारी में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स जमाने वाले बल्‍लेबाज

    • 4 - महमूदुल्‍लाह बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई, 2023
    • 4 - लिटन दास बनाम वेस्‍टइंडीज, टॉटन, 2019
    • 3 - महमूदुल्‍लाह बनाम न्‍यूजीलैंड, हैमिल्‍टन, 2015
    • 3 - महमूदुल्‍लाह बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, नॉटिंघम, 2019
    • 3 - महमूदुल्‍लाह बनाम भारत, पुणे, 2023
    • 3 - तानजिद हसन बनाम भारत, पुणे, 2023

    यह भी पढ़ें: वानखेड़े में Quinton de Kock का बड़ा धमाका, 22 गेंदों पर ठोके 102 रन, Adam Gilchrist का 16 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

    बटलर से आगे महमूदुल्‍लाह

    महमूदुल्‍लाह ने वर्ल्‍ड कप में नंबर-6 या नीचे आकर लक्ष्‍य का पीछा करते समय शतक जमाकर दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। रन चेज में शतक जमाकर सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन के नाम दर्ज है। ब्रायन ने 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 113 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।

    वर्ल्‍ड कप में रन चेज के समय नंबर-6 या नीचे आकर सबसे बड़ी शतकीय पारी

    • 113 - केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड) बनाम इंग्‍लैंड, बेंगलुरु, 2011
    • 111 - महमूदुल्‍लाह (बांग्‍लादेश) बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई वानखेड़े स्‍टेडियम, 2023
    • 103 - जोस बटलर (इंग्‍लैंड) बनाम पाकिस्‍तान, नॉटिंघम, 2019
    • 101 - कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्‍टइंडीज) बनाम न्‍यूजीलैंड, मैनचेस्‍टर, 2019