Move to Jagran APP

500वां T20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने किरोन पोलार्ड, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Kieron Pollard 500th T20 Match पोलार्ड टी 20 क्रिकेट में 500वां मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 05:54 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 09:47 PM (IST)
500वां T20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने किरोन पोलार्ड, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
500वां T20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने किरोन पोलार्ड, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। Kieron Pollard 500th T20 Match: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड टी 20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मैच में वो जैसे ही मैदान पर उतरे एक नया इतिहास रच दिया। पोलार्ड दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपना 500वां टी 20 मुकाबला खेला। इन मैचों में टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा लीग मुकाबले भी शामिल हैं। 

loksabha election banner

किरोन पोलार्ड 500वां टी 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी तो बने ही, लेकिन इससे पहले वो दुनिया के पहले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300वां और 400वां टी 20 मुकाबला सबसे पहले खेला था। अब वो 500वां टी 20 मैच खेलने वाले भी दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। 

टी 20 क्रिकेट में सबसे पहले 100,200,300,400 और 500वां मैच खेलने वाले खिलाड़ी

100 - एल्बी मोर्कल, 2010

200 - एल्बी मोर्कल, 2012

300 - किरोन पोलार्ड, 2016

400 - किरोन पोलार्ड, 2018

500 - किरोन पोलार्ड, 2020

अब तक सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

किरोन पोलार्ड- 500*

ड्वेन ब्रावो - 454*

क्रिस गेल - 404

शोएब मलिक - 382

ब्रैंडन मैकुलम - 370

किरोन पोलार्ड का टी 20 करियर

अपने 500वें मैच से पहले तक पोलार्ड ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 499 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9966 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.85 का रहा है और इन मैचों में उन्होंने अब तक सिर्फ एक शतक लगाया है। उनके अर्धशतकों की संख्या 49 है जबकि उन्होंने 644 चौके व 650 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 287 कैच भी पकड़े हैं। पोलार्ड का बेस्ट स्कोर 104 रन रहा है। वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इन मैचों में 179 विकेट हासिल किए हैं। गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं पोलार्ड ने 71 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1089 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है। वहीं 71 मैचों में पोलार्ड ने 35 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.