Move to Jagran APP

भारत के खिलाफ लगा World Cup 2019 में पहला शतक, इस बल्लेबाज ने किया कमाल

CWC 2019 बेयरस्टो ने बेहद अहम मुकाबले में भारत के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 04:54 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 12:02 AM (IST)
भारत के खिलाफ लगा World Cup 2019 में पहला शतक, इस बल्लेबाज ने किया कमाल
भारत के खिलाफ लगा World Cup 2019 में पहला शतक, इस बल्लेबाज ने किया कमाल

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs England ICC cricket world cup 2019: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बर्मिंघम में भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कमाल के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के खिलाफ शतक लगा दिया। ये बेयरस्टो का इस विश्व कप में पहला शतक रहा। इस विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से पांचवां शतक लगाया। इसके अलावा बेयरस्टो इस विश्व कप में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। 

loksabha election banner

दो बार शून्य पर आउट हुए थे, अब लगाया शतक

भारत के खिलाफ बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। वर्ल्ड कप 2019 का ये उनका पहला शतक है। भारत के खिलाफ उन्होंने अपना ये शतक 90 गेंदों पर पूरा किया। अपने शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 8 चौके व 6 छक्के लगाए। इससे पहले इस विश्व कप के सात मैचों में बेयरस्टो ने 0,32,51,45,90,0,27 रन की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ मुकाबले में बेयरस्टो ने 109 गेंदों पर 111 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके व 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 101.83 का रहा। 

पहले विकेट के लिए बेयरस्टो ने की रिकॉर्ड साझेदारी

बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए जेसन रॉय के साथ मिलकर 160 रन की साझेदारी की। इस विश्व कप में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी रही। इसके अलावा विश्व कप इतिहास में भारत के खिलाफ भी ये पहले विकेट के लिए सबसे बड़़ी साझेदारी साबित हुई। 

Highest opening stands against India in this World Cup:

160 J Bairstow & J Roy 

61 D Warner & A Finch

20 H Zazai & G Naib

13 Imam-ul-Haq & Fakhar Zaman

11 H Amla & Q de Kock

10 C Gayle & S Ambris


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.