Move to Jagran APP

Johnson Charles के बल्ले ने मचाई तबाही, ठोकी वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज T20I सेंचुरी, टूटा Gayle का रिकॉर्ड

Johnson Charles Fastest Hundred West Indies जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में एकसाथ कई रिकॉर्ड्स को धराशायी कर दिया है। चार्ल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक ठोक डाला है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Sun, 26 Mar 2023 07:52 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 07:52 PM (IST)
Johnson Charles के बल्ले ने मचाई तबाही, ठोकी वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज T20I सेंचुरी, टूटा Gayle का रिकॉर्ड
Johnson Charles Fastest Hundred West Indies- Photo Credit-Twitter

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में जॉनसन चार्ल्स ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। चार्ल्स ने कैरेबियाई टीम की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक ठोक डाला है। 256 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक को मजाक बनाकर रख दिया और महज 46 गेंदों में 118 रन कूट डाले।

prime article banner

चार्ल्स ने ठोका सबसे तेज शतक

चार्ल्स ने अपनी पारी का तूफानी अंदाज में आगाज किया और चौके-छक्कों की जमकर बरसात की। चार्ल्स ने अपना शतक पूरा करने के लिए महज 39 गेंदों का सामना किया और मैदान के चारों कोने में शॉट्स लगाए। वेस्टइंडीज की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड भी चार्ल्स के नाम हो गया है। कैरेबिाई बल्लेबाज ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है।

जॉनसन चार्ल्स ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले गेल के नाम था, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सेंचुरी जमाने के लिए 47 गेदों का सामना किया था। चार्ल्स ने क्रिस गेल के मुकाबले शतक ठोकने के लिए 8 गेंदें कम खेलीं। चार्ल्स ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 10 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 11 बार गेंद को हवाई यात्रा पर भी भेजा।

वेस्टइंडीज ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल

जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक पारी के बूते वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जो इस फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम का अबतक का सबसे बड़ा टोटल भी है। इससे पहले साल 2016 में भारत के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 245 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। चार्ल्स के अलावा वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने भी 27 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। मेयर्स और चार्ल्स ने दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी जमाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.