Move to Jagran APP

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा एक नया इतिहास, कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए

जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट (India vs West Indies) में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर बन गए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 24 Aug 2019 01:15 AM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 10:58 AM (IST)
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा एक नया इतिहास, कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा एक नया इतिहास, कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies test series 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा। उन्होंने डेरेन ब्रावो का विकेट लिया और वो कामयाबी अपने नाम कर दी जिसने उन्हें भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे उपर लाकर खड़ा कर दिया। ब्रावो को आउट करते हुए बुमराह ने कई कमाल के रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। 

loksabha election banner

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 11वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल किया। बुमराह से पहले मो. शमी और वेंकटेश प्रसाद तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। दोनों ने 13वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था। अब बुमराह ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 11 मैच में 50 टेस्ट विकेट लेकर कामयाबी की नई इबारत लिख दी है। 

Fewest Tests to 50 wickets for India (pacers):

-11 J BUMRAH
-13 V Prasad/Mohd Sham
-14 I Pathan/S Sreesanth
-16 K Ghavri/Kapil Dev

सबसे कम गेंदों पर बुमराह ने टेस्ट में लिए 50 विकेट
जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की 2465वीं गेंद पर 50वां विकेट लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम पर था। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट 2597वें गेंद पर ली थी। अब बुमराह अश्विन को पीछे छोड़कर भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों पर टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

Fewest balls to 50 wickets for India:

-2465 JASPRIT BUMRAH
-2597 R Ashwin
-2606 Karsan Ghavri
-2694 Umesh Yadav
-2753 Mohd Shami

नरेंद्र हिरवानी और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली बुमराह ने
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 9वें मैच में ही ये कमाल किया था। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने ये सफलता 10वें टेस्ट मैच में हासिल की थी। वहीं जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 11वें मैच में ये कमाल किया। बुमराह अब संयुक्त रूप से नरेंद्र हिरवानी और हरभजन सिंह के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। नरेंद्र हिरवानी और हरभजन सिंह ने भी अपने 11वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था। 

Fewest Tests to 50 wickets for India:

-09 R Ashwin
-10 A Kumble
-11 N Hirwani/Harbhajan/J BUMRAH
-12 Subash Gupte/BS Chandrasekhar/EAS Prasanna


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.