Move to Jagran APP

ईशांत शर्मा की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बोलती बंद की, इतने खिलाड़ियों को किया आउट

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और इतने विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 24 Aug 2019 03:34 AM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 03:34 AM (IST)
ईशांत शर्मा की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बोलती बंद की, इतने खिलाड़ियों को किया आउट
ईशांत शर्मा की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बोलती बंद की, इतने खिलाड़ियों को किया आउट

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies test match: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant  Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी कर डाली। ईशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई धरती पर दूसरा बेस्ट प्रदर्शन कर डाला। वहीं नार्थ साउंड में ये ईशांत का टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन रहा। 

loksabha election banner

ईशांत का टेस्ट में वेस्टइंडीज में दूसरा बेस्ट प्रदर्शन

ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में अपना दूसरा बेस्ट प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने 13 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। उनका इकॉनामी रेट 3.23 का रहा। नार्थ साउंड में ये ईशांत का टेस्ट में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा। वेस्टइंडीज में ईशांत शर्मा ने टेस्ट में अपना बेस्ट प्रदर्शन 2011 में ब्रिजटाउन में किया था। उन्होंने तब 55 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा ये तीसरा मौका है जब उन्होंने वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

Ishant Sharma five-fers in West Indies:

-6/55 Bridgetown 2011

-5/39 North Sound 2019

-5/77 Roseau 2011

ईशांत शर्मा ने लिए पांच विकेट

ईशांत शर्मा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन पांच कैरेबियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट को 14 रन पर अपनी गेंद पर कैच पकड़कर आउट किया। ईशांत का दूसरा शिकार रोस्टन चेज बने। चेज को ईशांत ने 48 रन पर राहुल के हाथों कैच करवा दिया। शाई होप को ईशांत शर्मा ने 24 रन पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वहीं ईशांत ने अपना चौथा शिकार हेटमायर को बनाया। ईशांत ने हेटमायर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। उन्होंने 35 रन की पारी खेली। ईशांत का पांचवां शिकार केमार रोच बने। ईशांत ने रोच को कप्तान विराट के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। रोच अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.