Move to Jagran APP

IPL 2022 RR VS RCB: आइपीएल क्वालीफायर 2 के इतिहास में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन टाप पर

इस मैच में बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी रहेगी जबकि गेंदबाज की कोशिश होगी कम से कम स्कोर पर विरोधी टीम को रोकना। आइपीएल इतिहास में क्वालीफायर 2 में सबसे ज्यादा किस बल्लेबाजों के नाम है यह जान लेते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 02:48 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 02:48 PM (IST)
IPL 2022 RR VS RCB: आइपीएल क्वालीफायर 2 के इतिहास में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन टाप पर
रायल चैलेंज बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का क्वालीफयर 2 मुकाबला आज शाम बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट के बाहर हो जाएगी। इस मैच में बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी रहेगी जबकि गेंदबाज की कोशिश होगी कम से कम स्कोर पर विरोधी टीम को रोकना। आइपीएल इतिहास में क्वालीफायर 2 में सबसे ज्यादा किस बल्लेबाजों के नाम है यह जान लेते हैं।

loksabha election banner

टूर्नामेंट में क्वालीफायर 2 का मुकाबला बेहद अहम माना जाता है क्योंकि यहां हार का मतलब होगा खिताब जीतने का सपना अधूरा रहे जाएगा। आइपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन और विकेट हासिल करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज राजस्थान की टीम के ही हैं। जोस बटलर अब तक टूर्नामेंट में तीन शतक के साथ 700 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि युजवेंद्र चहल ने 26 विकेट चटकाए हैं।

क्वालीफायर 2 में सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्याद रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर शिखर धवन का मान है। इस बल्लेबाज ने अब कुल 166 रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर आता है विस्फोटक क्रिस गेल का जिनके नाम क्वालीफायर 2 में कुल 130 रन हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई की तरफ से खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आते हैं। 126 बनाने वाले रैना चेन्नई के चार खिताबी जीत में टीम का हिस्सा रहे थे। वीरेंद्र सहवाग ने 123 जबकि मुरली विजय ने क्वालीफायर 2 के अहम मुकाबले में 113 रन बनाए थे।  

इन बल्लेबाजों पर होगी नजर 

आज के इस मुकाबले में सबसे पहले दावेदार राजस्थान को जोस बटलर हैं। पूरे सीजन में वह धमाकेदार फार्म में नजर आए। क्वालीफायर 1 में गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था। कप्तान संजू सैमसन पर भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी। वहीं रियान पराग जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में फिफ्टी मारी थी वह भी लिस्ट में हैं। बैंगलोर की उम्मीद ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस से होगी। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार भी फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.