Move to Jagran APP

Umran Malik IPL 2022: उमरान मलिक ने जीता 'इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन' का खिताब, हैदराबाद के लिए लिए थे इतने विकेट

IPL 2022 Emerging player of the season उमरान के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद के लिए कुल 14 मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने कुल 22 विकेट अपने नाम किए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट हरा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 30 May 2022 01:11 AM (IST)Updated: Mon, 30 May 2022 01:11 AM (IST)
Umran Malik IPL 2022: उमरान मलिक ने जीता 'इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन' का खिताब, हैदराबाद के लिए लिए थे इतने विकेट
SRH fast bowler Umrah Malik (Photo ANI)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2022 Emerging player of the season: आइपीएल 2022 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा बल्कि टीम इंडिया में भी जगह बनाने में सफल रहे। इनमें से एक थे सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक। उमरान मलिक रफ्तार के सौदागर हैं और ये बात उन्होंने आइपीएल के इस सीजन में साबित भी किया। उमरान के पास सिर्फ गति ही नहीं है बल्कि वो विकेट निकालने में भी माहिर हैं और इसकी वजह से ही उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांच मैंचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह भी दी। यही नहीं इस सीजन में उमरान की प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें आइपीएल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया। 

loksabha election banner

उमरान मलिक बने आइपीएल इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन

उमरान मलिक ने आइपीएल का महज दूसरा सीजन खेला था, लेकिन बेहद कम समय में ही वो सबको प्रभावित करने में कामयाब रहे। इस सीजन में उन्होंने इतनी शानदार गेंदाबाजी की कि उन्हें इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन चुना गया। हालांकि उमरान मलिक अहमदाबाद में मौजूद नहीं थे इस वजह से उनके बिहाफ पर ये पुरस्कार मो. शमी ने कलेक्ट किया। 

उमरान मलिक के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो वो काफी शानदार रहा। उन्होंने इस सीजन में हैदराबाद के लिए कुल 14 मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने कुल 22 विकेट अपने नाम किए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट हरा। इस सीजन में उमरान मलिक ने एक मैच में चार विकेट लेने का कमाल एक बार एक और मैच में पांच विकेट लेने का कमाल एक बार किया। उमरान मलिक ने आइपीएल 2021 में भी हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का ही मौका मिला था। उन तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर एक विकेट रहा था। 

आइपीएल में इमर्जिंक प्लेयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी- 

2008 - S Goswami

2009 - Rohit

2010 - S Tiwary

2011 - I Abdullah

2012 - Mandeep

2013 - Samson

2014 - Axar

2015 - Shreyas

2016 - Mustafizur

2017 - Thambi

2018 - Rishabh

2019 - Gill

2020 - Padikkal

2021 - Ruturaj

2022 - Umran


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.