Move to Jagran APP

भारत बनाम न्यूजीलैंड: मुंबई टेस्ट के दौरान एक साथ बने कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स, इन खिलाड़ियों ने यागदार बना दिया यह मैच

पिछले 32 साल से न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था और इस टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही हुआ तो वहीं मुंबई टेस्ट मैच में आर अश्विन मयंक अग्रवाल व एजाज पटेल जैसे खिलाड़ियों ने कमाल के रिकार्ड्स अपने नाम किए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 09:24 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 09:24 PM (IST)
भारत बनाम न्यूजीलैंड: मुंबई टेस्ट के दौरान एक साथ बने कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स, इन खिलाड़ियों ने यागदार बना दिया यह मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रन के मामले में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की। पिछले 32 साल से न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था और इस टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही हुआ तो वहीं मुंबई टेस्ट मैच में आर अश्विन, मयंक अग्रवाल व एजाज पटेल जैसे खिलाड़ियों ने कमाल के रिकार्ड्स अपने नाम किए। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर ये टेस्ट मैच बेहद यादगार बन गए। 

loksabha election banner

नंबर गेम :

-1988 से न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और वह अभी तक भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 

-मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 165 रन जबकि दूसरी पारी में 65 रन की पारी खेली। वो वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने साथ ही कीवी टीम के खिलाफ इस मैदान पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। 

-300 टेस्ट विकेट घरेलू लेने वाले गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गए रविचंद्रन अश्विन। भारत की तरफ से अश्विन से पहले यह कारनामा केवल अनिल कुंबले (350) ने किया था। कुंबले और अश्विन के बाद हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) का नंबर आता है।

-6 गेंदबाज अब अपने घरेलू मैदानों पर 300 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। अश्विन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (493), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (402), भारत के अनिल कुंबले (350), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड (341) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (319) ने यह उपलब्धि हासिल की थी

-49 टेस्ट मैचों में अश्विन ने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट पूरे किए। मुरलीधरन 48 टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचे थे। कुंबले ने घरेलू धरती पर 300वां विकेट अपने 52वें टेस्ट में लिया था

-9 वीं बार अश्विन को मैन आफ द सीरीज भी चुना गया। यह नौवां अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार जीता। अश्विन ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी की, जबकि रिकार्ड मुरलीधरन (11) के नाम है।

-66 टेस्ट विकेट हो गए हैं अश्विन के अब न्यूजीलैंड के खिलाफ, जो कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच नया रिकार्ड है। अश्विन ने रिचर्ड हैडली (65) को पीछे छोड़ा।

-14 विकेट 225 रन देकर हासिल किए न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने, लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई। यह पराजित टीम के लिए किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले का रिकार्ड भारत के जवागल श्रीनाथ के नाम पर था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे, लेकिन भारत 46 रन से मैच हार गया था। 

-10 विकेट 119 रन देकर लिए एजाज पटेल ने पहली पारी में, जो पराजित टीम के लिए किसी एक गेंदबाज का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का नया रिकार्ड है। पहले यह रिकार्ड भारत के कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में एक पारी में 83 रन देकर नौ विकेट लिए थे।

भारत की रन अंतर से सबसे बड़ी टेस्ट जीत-

जीत का अंतर, बनाम, स्थान, साल

372 रन, न्यूजीलैंड, मुंबई, 2021

337 रन, दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली, 2015

321 रन, न्यूजीलैंड, इंदौर, 2016

320 रन, आस्ट्रेलिया, मोहाली, 2008

318 रन, वेस्टइंडीज, नार्थ साउंड, 2019

न्यूजीलैंड की रन अंतर से सबसे बड़ी टेस्ट हार-

हार का अंतर, विजेता, स्थान, साल

372 रन, भारत, मुंबई, 2021

358 रन, दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2007

321 रन, भारत, इंदौर, 2016

299 रन, पाकिस्तान, आकलैंड, 2001

297 रन, आस्ट्रेलिया, आकलैंड, 1974


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.