Move to Jagran APP

7,381 दिन के बाद एक बार फिर ICC इवेंट के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया, दांव पर होगी 'गदा'

WTC Final IND vs AUS भारत और ऑस्‍ट्रेलिया आईसीसी इवेंट के खिताबी मुकाबले में करीब 20 साल बाद टकराएंगे। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से लंदन के द ओवल मैदान में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Tue, 06 Jun 2023 07:16 PM (IST)Updated: Tue, 06 Jun 2023 07:16 PM (IST)
7,381 दिन के बाद एक बार फिर ICC इवेंट के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया, दांव पर होगी 'गदा'
IND vs AUS, WTC 2023: भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। 23 मार्च 2003 से लेकर 7 जून 2023 तक यानी 7381 दिनों के बाद भारत और ऑस्‍ट्रेलिया आईसीसी इवेंट के खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

loksabha election banner

23 मार्च 2003 ऐसा दिन है, जिसे कोई भारतीय क्रिकेट फैन याद नहीं रखना चाहेगा। भारत को 2003 वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 359 रन का स्‍कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर ढेर हो गई थी।

भारत चाहेगा बस जीत

दो दशक बीत चुके हैं। इस बार भारतीय टीम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीतना चाहेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम से फैंस को उम्‍मीदें हैं कि वो पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को धूल चटाएगी। इस महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हां, प्रारूप इस बार अलग होगा। 2003 में वनडे प्रारूप था, इस बार टेस्‍ट भिड़ंत होगी।

भारत खिताबी सूखा खत्‍म करना चाहेगा

भारतीय टीम हर हाल में यह मैच जीतने के लिए अपना जोर लगाएगी। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही 10 साल के खिताबी सूखे को समाप्‍त करना चाहेगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। तब एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था।

इसके बाद से भारतीय टीम आईसीसी इवेंट्स में कई मौकों पर खिताब के करीब पहुंची, लेकिन जीतने में नाकाम रही। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम बुधवार से शुरू होने जा रहे टेस्‍ट में पूरी एकाग्रता के साथ खेलते हुए खिताबी सूखे को समाप्‍त करना चाहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.