Move to Jagran APP

England vs Afghanistan: मैनचेस्टर में मॉर्गन का तूफान, लगाया इस World Cup 2019 का सबसे तेज शतक

ICC world cup 2019 मोर्गन ने इस विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 05:59 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 12:04 AM (IST)
England vs Afghanistan: मैनचेस्टर में मॉर्गन का तूफान, लगाया इस World Cup 2019 का सबसे तेज शतक
England vs Afghanistan: मैनचेस्टर में मॉर्गन का तूफान, लगाया इस World Cup 2019 का सबसे तेज शतक

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC world cup 2019 इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए इस विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ दिया। मॉर्गन इस मैच में शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में दिखे और ये कमाल की पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी पारी में कुल 17 छक्के लगाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। 

loksabha election banner

मॉर्गन ने लगाया इस विश्व कप का सबसे तेज शतक

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस विश्व कप का सबसे तेज शतक लगा दिया। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। मॉर्गन ने अपनी इस शतकीय पारी में 3 चौके और 11 छक्के लगाए। इस विश्व कप में ये इंग्लिश कप्तान का पहला शतक रहा वहीं वनडे करियर में ये उनका 13वां शतक रहा। इस मैच में मोर्गन ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके व 17 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए। मॉर्गन ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से मॉर्गन ने विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपनेे नाम किया। 

विश्व कप का चौथा सबसे तेज शतक

विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी केविन ओ ब्रायन के नाम पर है। उन्होंने वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। वहीं इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने वनडे विश्व कप में 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ये विश्व कप का चौथा सबसे तेज शतक रहा। मैक्सवेल ने विश्व कप में 51 गेंदों पर शतक लगाया था और वो दूसरे नंबर हैं। जबकि एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर शतक लगाया था और वो तीसरे नंबर पर हैं। 

Fastest 100s in WC

-50 K O'Brien v Eng Bengaluru 2011

-51 G Maxwell v SL SCG 2015

-52 AB de Villiers v WI SCG 2015

-57 E MORGAN v Afg Manchester 2019 *

-66 M Hayden v SA St Kitts 2007

-67 J Davison v WI Centurion 2003

विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से तीसरा बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर

इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 148 रन की पारी खेली। विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से ये किसी भी बल्लेबाज की तरफ से खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी साबित हुई। इंग्लैंड की तरफ से वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम पर है। वर्ष 2011 में उन्होंने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी। 

Highest individual score for ENG in WC:

-158 A Strauss v Ind Bengaluru 2011

-153 J Roy v Ban Cardiff 2019

-148 E MORGAN v Afg Manchester 2019 *

-137 D Amiss v Ind Lord's 1975

-131 K Fletcher v NZ Nottingham 1975

-130 D Gower v SL Taunton 1983

विश्व कप में मॉर्गन और रूट ने की इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

जो रूट और इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। विश्व कप में इंग्लैंड के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी किसी भी विकेट से लिए साबित हुई। 

Highest partnerships for ENG in WCs

-189 J Root - E Morgan v Afg Manchester 2019 *

-176 D Amiss - K Fletcher v Ind Lord's 1975 (first ever WC match)

-172 M Ali - I Bell v Sco Christchurch 2015

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.