Move to Jagran APP

ICC ने रखा 9 साल में 14 ग्लोबल टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव, सामने आई विवादों की लंबी लिस्ट

ICC Proposal for 2023-31 Cycle मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी देशों के सामने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है जो 9 साल के लिए होगा।

By Vikash GaurEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 09:46 AM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 09:46 AM (IST)
ICC ने रखा 9 साल में 14 ग्लोबल टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव, सामने आई विवादों की लंबी लिस्ट
ICC ने रखा 9 साल में 14 ग्लोबल टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव, सामने आई विवादों की लंबी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में व्यस्त कार्यक्रम की खुलकर आलोचना कर चुके हैं। न्यूजीलैंड में मौजूद कोहली की इस खबर के बाद नींद उड़ना तय है जिसमें आइसीसी ने अपने अगले कैलेंडर (2024-31) में वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा दो नए टूर्नामेंट का प्रस्ताव रख दिया है। यह प्रस्ताव अगर लागू हुआ तो दुनिया भर की पुरुष टीमें 2023 से 2031 तक 14 आइसीसी टूर्नामेंट खेलेंगी।

loksabha election banner

इसके अलावा अन्य द्विपक्षीय सीरीज, प्रत्येक देशों की अपनी ग्लोबल लीग और अन्य टूर्नामेंट अलग हैं। आइसीसी के प्रस्तावित कैलेंडर से पहले की बात करें तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में और अगले साल भारत में टी-20 विश्व कप होना है। अगले साल इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। वहीं 2023 में वनडे विश्व कप भी भारत में होना पहले से ही तय है।

चैंपियंस कप का प्रस्ताव

टी-20 चैंपियंस कप में 10 देश भाग लेंगे और इसमें कम से कम 48 मैच खेले जाएंगे। इतने ही मैच इंग्लैंड में 2019 में हुए वनडे विश्व कप में खेले गए थे। इसके अलावा वनडे चैंपियंस कप भी इसमें शामिल है, जिसमें 6 देश हिस्सा लेने की बात कही गई है। यह टूर्नामेंट आइसीसी के 2023 से 2031 कैलेंडर के लिए प्रस्तावित सबसे बड़ा विवादित टूर्नामेंट है। आइसीसी का यह प्रस्तावित कैलेंडर सामने आया है और अब यह आइसीसी और उसके अमीर बोर्ड सदस्य के बीच एक नया विवाद खड़ा कर सकता है, क्योंकि पहले ही कई देश कैलेंडर में द्विपक्षीय सीरीज और लीग के लिए रिक्त समय रखने के लिए कह चुके हैं।

अक्टूबर में हुई थी सुगबुगाहट

इस प्रस्ताव को सबसे पहले आइसीसी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में सामने रखा था और तब से बोर्ड और आइसीसी के बीच इस पर बहुत चर्चा हो चुकी है। इसके तहत 2024 और 2028 में टी-20 चैंपियंस कप और 2025 और 2029 में वनडे चैंपियंस कप होगा। इसी के साथ 2026 और 2030 में टी-20 विश्व कप और 2027 और 2031 में वनडे विश्व कप होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी की तरह वनडे चैंपियंस कप

टी-20 चैंपियंस कप के अलावा वनडे चैंपियंस कप, चैंपियंस ट्रॉफी की ही तरह एक छोटा टूर्नामेंट होगा जिसमें छह टीम के बीच 16 मैच होंगे। वहीं टी-20 चैंपियंस कप मैचों के लिहाज से एक नए विश्व कप की तरह होगा, जिसमें नियमित टी-20 विश्व कप से सिर्फ सात ही मैच कम होंगे। वहीं वनडे विश्व कप में तो 48 ही मैच होते हैं।

15 मार्च तक लगाओ बोली : सदस्य देशों को 2023-2031 के बीच होने वाले आइसीसी टूर्नामेंट के लिए बोली डालने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया है। हालांकि यह समयसीमा आइसीसी की मार्च के आखिर में होने वाली बैठक तक बढ़ाई जा सकती है। इसका कारण यह है कि इस प्रस्ताव का अभी आधिकारिक करार होना है, क्योंकि यह अभी सिर्फ प्रस्ताव आया है।

ये बोर्ड हटे थे पीछे

आइसीसी और इसके मुख्य कार्यकारी मनु सवानी ने कहा था कि कैलेंडर के प्रत्येक वर्ष में एक आइसीसी टूनामेंट होना चाहिए जिससे नियमित रूप से बड़ी रकम मिलेगी और उसको छोटे देशों में खेल के उत्थान के लिए उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआइ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस प्रस्ताव से कदम पीछे हटा लिए थे। उनका मानना था कि इससे द्विपक्षीय सीरीज में असर पड़ेगा और वह ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं क्योंकि इससे उनके बोर्ड की कमाई कम हो जाएगी।

आइसीसी सदस्यों की अलग राय

बोर्ड सदस्यों का मानना है कि इन टूर्नामेंट के लिए काफी दिनों की आवश्यकता होगी और यह टूर्नामेंट द्विपक्षीय वनडे व टी-20 सीरीज के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए होनी वाली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का भी समय खा जाएंगे। टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के बाद 2025, 2027, 2029 और 2031 में होनी है। वहीं दूसरी ओर बीसीसीआइ ने भी इस बार आइपीएल के समय को बढ़ा दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बीबीएल और वेस्टइंडीज के सीपीएल जैसे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट भी हैं। वहीं इंग्लैंड भी इसी वर्ष से द हंर्डेड टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है।

ओलंपिक में पहुंचा क्रिकेट तो

इसके अलावा एक अन्य मामला और है जिसकी वजह से आइसीसी का यह प्रस्तावित कैलेंडर खारिज हो सकता है। वह है क्रिकेट को ओलंपिक तक पहुंचाने की पहल। पिछले वर्ष अगस्त में ही एमसीसी की विश्व क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन माइक गैटिंग ने कहा था कि मनु ने इशारा किया है कि लॉस एंजिलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रस्ताव के मुताबिक इस वर्ष टी-20 चैंपियंस कप भी खेला जाएगा।

महिला क्रिकेट में भी प्रस्ताव

टी-20 और वनडे के चैंपियंस कप का प्रस्ताव महिला क्रिकेट कार्यक्रम में भी जोड़ा गया है। दोनों टूर्नामेंट में छह टीम के बीच 16 मैच खेले जाएंगे। वित्तीय नजरिये से देखा जाए तो जो भी देश इन टूर्नामेंट के लिए बोली लगाएगा वह टिकट, हॉस्पिटेलिटी और कैटरिंग से कमाई करेगा, जबकि आइसीसी अन्य व्यावसायिक और प्रसारण करार से कमाई करेगा।

पहले से तय ICC के इवेंट्स

2020 - T20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया

2021 - T20 विश्व कप, भारत

2021 - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, इंग्लैंड

2023 - वनडे विश्व कप, भारत

2023 - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, तय नहीं

2023 से 2031 तक के लिए ICC का प्रस्ताव

2023 - ICC ODI World Cup और ICC World Test Championship

2024 - ICC T20 Champions Cup

2025 - ICC ODI Champions Cup और ICC World Test Championship

2026 - ICC T20 World Cup

2027 - ICC ODI World Cup और ICC World Test Championship

2028 - ICC T20 Champions Cup

2029 - ICC ODI Champions Cup और ICC World Test Championship

2030 - ICC T20 World Cup

2031 - ICC ODI World Cup और ICC World Test Championship

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

इसमें सभी देश दो वर्ष तक अपने घर और विरोधी टीम के घर विश्व चैंपियनशिप के तहत द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलते हैं। 2019 में इसकी शुरुआत हुई। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी। इसका पहला फाइनल 2021 में लंदन में खेला जाएगा। हर दो साल में यह आयोजन होगा।

वनडे विश्व कप

1975 में इंग्लैंड में पहला विश्व कप खेला गया। 1987 विश्व कप तक इसमें आठ और 1992 में नौ टीमें खेलीं। 1992 और 2019 को छोड़कर सभी विश्व कप ग्रुप स्तर पर खेले गए। 1999 में सुपर-6 फॉर्मेट आया। 2007 में इसमें सबसे ज्यादा 16 टीमें खेलीं। 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप में 10 टीमें होंगी। 2019 वनडे विश्व कप में 48 मैच खेले गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.