Move to Jagran APP

दिनेश कार्तिक ने एक साथ रोहित, गंभीर व शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा, बनाया IPL में अनोखा रिकॉर्ड

KKR vs RR IPL 2020 दिनेश कार्तिक के लिए आइपीएल 2020 का सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से ज्यादा अच्छा नहीं बीता है। उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ी लेकिन इसका कुछ खास फायदा हुआ नहीं और राजस्थान के खिलाफ वो गोल्डन डक का शिकार बने।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 11:00 PM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 11:00 PM (IST)
दिनेश कार्तिक ने एक साथ रोहित, गंभीर व शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा, बनाया IPL में अनोखा रिकॉर्ड
केकेआर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (फोटो- पीटीआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। KKR vs RR IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस सीजन यानी आइपीएल 2020 के मध्य में कप्तानी छोड़ दी थी। उनका तर्क था का वो बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए ये कदम उठा रहे हैं, लेकिन इसका कोई फर्क पड़ा नहीं। उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी तब छोड़ी थी जब केकेआर सात लीग में खेल चुकी थी। कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद इयोन मोर्गन को टीम का कप्तान बनाया गया था। 

loksabha election banner

कार्तिक के लिए बतौर बल्लेबाज ये सीजन अच्छा नहीें रहा है और वो अपनी टीम के आखिरी लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए। दिनेश कार्तिक इस मैच में राहुल तेवतिया की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए और इस सीजन यानी आइपीएल 2019 में ये नौवां मौका था जब वो डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। 

दिनेश कार्तिक अब एक सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन में वो नौ बार सिंगल डिजिट के स्कोर तक ही सिमित रह गए तो उनसे पहले ये कमाल आठ-आठ बार तीन खिलाड़ी कर चुके हैं। साल 2014 में गौतम गंभीर, साल 2017 में रोहित शर्मा व साल 2019 में शेन वॉटसन आठ बार सिंगल डिजिट के स्कोर तक ही सिमित रह गए थे। दिनेश कार्तिक ने अब इन तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। 

single digit scores in an IPL season (top-6 batting positions):

-9 DINESH KARTHIK 2020

-8Shane Watson 2019

-8Rohit Sharma 2017

-8Gautam Gambhir 2014

आइपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में केकेआर ने अपने कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन का बड़ा स्कोर राजस्थान के खिलाफ खड़ा किया। कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने 36 रन तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 39 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 3 छक्कों व एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.