Move to Jagran APP

CSK ने IPL में पूरे किए 1000 छक्के, जानिए इस लीग में किस टीम के नाम है सबसे ज्यादा सिक्सर

IPL 2020 इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 1000 छक्के पूरे कर लिए। इस टीम ने आइपीएल सीजन 13 के 14वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस मैच में सीएसके को हैदराबाद ने 7 रन से हरा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 01:02 PM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 01:06 PM (IST)
CSK ने IPL में पूरे किए 1000 छक्के, जानिए इस लीग में किस टीम के नाम है सबसे ज्यादा सिक्सर
IPL 2020 Chennai Super Kings team (Photo PTI)

नई दिल्ली, जेएनएन। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आइपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 रन से शिकस्त मिली, लेकिन इस मैच कै दैरान इस टीम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। सीएसके की टीम ने आइपीएल में 1000 छक्के पूरे कर लिए। इस लीग में कुल चार टीमों ने 1000 या फिर उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं जिसमें एक टीम अब सीएसके भी है। 

loksabha election banner

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में सीएसके की तरफ से कुल 5 छक्के लगे जिसमें एम एस धौनी ने एक, रवींद्र जडेजा व सैम कुर्रन ने दो-दो छक्के लगाए। इन 5 छक्कों की मदद से आइपीएल में सीएसके के अब कुल 1002 छक्के हो गए हैं। इस लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के भी इतने ही छक्के हैं और ये दोनों टीमें अब तक तो बराबरी पर चल रही हैं। 

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है और इस टीम ने आइपीएल में कुल 1147 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं और इस टीम की तरफ से कुल 1134 छक्के लगे हैं। तीसरे स्थान पर चेन्नई व पंजाब संयुक्त रूप से मौजूद हैं जिनके 1002 छक्के हैं तो वहीं चौथे नंबर पर कोलकाता 948 छक्कों के साथ मौजूद है। पांचवें स्थान पर 900 छक्कों के साथ दिल्ली की टीम है। हैदराबाद फिलहाल 544 छक्कों के साथ आखिरी पायदान पर है। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम (ये आंकड़े आइपीएल 2020 के 14वें मुकाबले तक के हैं।)

RCB - 1147

MI - 1134

CSK - 1002

KXIP - 1002

KKR - 948

DC - 900

RR - 722

SRH - 544

आपको बता दें कि आइपीएल का 13वां सीजन जारी है और इसमें शुक्रवार तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं। ये आंकड़े इस मुकाबले तक के ही हैं। अभी आइपीएल में आगे काफी मुकाबले खेले जाने हैं और इन आंकड़ो में बदलाव की पूरी संभावना है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.