Move to Jagran APP

आंद्रे रसेल का दिखा तूफान, CPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक 6 छक्कों की मदद से लगाया

CPL 2020 Andre Russell hit fastest half century in Caribbean Premier League history आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में 6 छक्के व 4 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 357.14 का रहा। रसेल की टीम जमैका को इस मैच में 120 रन से जीत मिली।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 27 Aug 2021 11:20 PM (IST)Updated: Fri, 27 Aug 2021 11:20 PM (IST)
आंद्रे रसेल का दिखा तूफान, CPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक 6 छक्कों की मदद से लगाया
आंद्रे रसेल ने सीपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (सीपीएल 2021) के तीसरे लीग मुकाबले में जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज की। जमैका के बल्लेबाजों ने इस मैच में जमकर रन बनाए और खास तौर पर आंद्रे रसेल की पारी ने तो मैदान पर तूफान ही ला दिया। जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सेंट लूसिया ने टास जीतकर जमैका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहली पारी में आंद्रे रसेल ने गजब की बल्लेबाजी की और सीपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कमाल कर दिखाया। 

loksabha election banner

आंद्रे रसेल ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक

आंद्रे रसेल ने सेंट लूसिया के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के व 4 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 357.14 का रहा। इस पारी के दम पर रसेल ने डेपी डुमिनी का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने इस लीग में पहले 15 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। जेपी ने ये कमाल सीपीएल 2019 में किया था। वहीं इस मैच में जमैका की तरफ से वाल्टन ने 47 रन, केनार लेविस ने 48 रन, हैदर अली ने 45 रन और कप्तान रोवमान पावेल ने 38 रन की पारी खेली थी। 

जमैका को मिली जीत

जमैका ने सेंट लूसिया को जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन ये टीम 17.3 ओवर में 135 रन पर आल-आउट हो गई और जमैका को 120 रन से बड़ी जीत मिली। सेंट लूसिया की तरफ से टिम डेविड ने 28 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 56 रन की सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं बहाव रियाज ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जमैका की तरफ से प्रीटोरियस ने चार, इमरान खान ने तीन जबकि क्रिस ग्रीन और आद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.