Move to Jagran APP

Aus vs NZ: मिशेल स्टार्क की 'खतरनाक बाउंसर' ने तोड़ी बोल्ट की अंगुली, सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद सीधा उनकी अंगुली पर लगी

By Viplove KumarEdited By: Published: Sat, 28 Dec 2019 03:07 PM (IST)Updated: Sat, 28 Dec 2019 03:07 PM (IST)
Aus vs NZ: मिशेल स्टार्क की 'खतरनाक बाउंसर' ने तोड़ी बोल्ट की अंगुली, सीरीज से हुए बाहर
Aus vs NZ: मिशेल स्टार्क की 'खतरनाक बाउंसर' ने तोड़ी बोल्ट की अंगुली, सीरीज से हुए बाहर

मेलबर्न, आईएएनएस। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड के करारा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। बोल्ट को पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान तेज रफ्तार गेंद लगी थी जिसकी वजह से उनकी अंगुली फ्रैक्चर हो गई।

loksabha election banner

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 456 रन की बढ़त बना ली थी।

मैच के दौरान चोटिल हुए बोल्ट

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद सीधा उनकी अंगुली पर लगी थी। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि चोट की वजह से बोल्ड की अंगुली फ्रैक्चर हो गई। चोट की गंभीरता को देखते हुए उनको हफ्ते भर आराम करने की सलाह दी गई है।

ट्रेंट बोल्ट ने बनाए 8 रन

न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेंट बोल्ड ने इस मैच में 13 गेंद पर 8 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नील वैगनर के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 24 रन की अहम साझेदारी निभाई। न्यूजीलैंड का 9वां विकेट 124 रन पर गिरा था जिसे उन्होंने वैगनर के साथ मिलकर 148 रन तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बड़ी बढ़त

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 467 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 148 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 319 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने 137 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 456 रन हो चुकी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.