Move to Jagran APP

शानदार छक्का लगाने के बाद भी ये बल्लेबाज हो गया आउट, देखें वीडियो

छक्का लगाने के बाद जब बहाव की गेंद पर आउट हो गया बल्लेबाज।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 03 Mar 2018 07:18 PM (IST)Updated: Sun, 04 Mar 2018 10:34 AM (IST)
शानदार छक्का लगाने के बाद भी ये बल्लेबाज हो गया आउट, देखें वीडियो
शानदार छक्का लगाने के बाद भी ये बल्लेबाज हो गया आउट, देखें वीडियो

 नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जिसमें एक बल्लेबाज ने छक्का लगाया और उसकी गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर चली गई फिर भी उसे आउट दे दिया गया। इस मैच में पेशावर ने क्वेटा पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। 

loksabha election banner

इस मैच में हुआ ऐसा कि क्वेटा की बल्लेबाजी चल रही थी और पारी का आखिरी ओवर फेंका जा रहा था। ये ओवर बहाव रियाज कर रहे थे। रियाज की गेंद पर विरोधी बल्लेबाज अनवर अली ने गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचा दिया। ये एक शानदार गगनचुंबी छक्का था और खिलाड़ी समेत दर्शक भी जश्न मना रहे थे तभी पीछे से विकेटकीपर ने स्टंप्स की तरफ इशारा किया। बल्लेबाज अनवर अली ने जब पीछे देखा तो उन्होंने देखा कि बेल्स जमीन पर गिरा हुआ था। उन्हें समझ नहीं आया कि आखिरकार ये हुआ कैसे। जब रिप्ले देखा गया तो सारी बात सामने आई। रीप्ले में दिख रहा था कि शॉट खेलन के लिए अनवर विकेट के कुछ ज्यादा ही नजदीक आ गए और इस दौरान उनका दाहिना पैर स्टंप्स से टकरा गया और एक बेल्स नीचे गिर गया। इसके बाद बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। 

 ICYMI: OUT! 19.1 Wahab Riaz to Anwar Ali

Watch ball by ball highlights at https://t.co/OhOiaZDLRV#QGvPZ #HBLPSL #Cricingif #PSL2018 pic.twitter.com/j7lsKOHRsK

इस मैच में क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाए। इस टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और एक चौके की मदद से ये पारी खेली। रिली रॉसो ने 25 गेंदों पर 37रन, जबकि सरफराज अहमद ने 17 रन की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से उमेद आसिफ, वहाब रियाज और डैरेन सैमी ने दो-दो, जबकि समीन गुल और खालिद उस्मान ने एक-एक विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर ने 23 रन के स्कोर पर कामरान अकमल (10) का विकेट खो दिया। हालांकि सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 36 रन बनाए। वहीं ड्वेन स्मिथ ने 23, जबकि मोहम्मद हफीज ने 29 रन बनाए। मध्यक्रम ने टीम को 2 गेंदें शेष रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी। क्वेटा की ओर से शेन वाटसन, राहत अली, जोन हैस्टिंग और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.