Move to Jagran APP

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़ गए फैंस, जमकर हुई लड़ाई

ICC cricket world cup 2019 पाकिस्तान व अफगानिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम से बाहर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 29 Jun 2019 06:04 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2019 07:52 PM (IST)
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़ गए फैंस, जमकर हुई लड़ाई
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़ गए फैंस, जमकर हुई लड़ाई

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 Pakistan vs Afghanistan: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान के बाहर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के दौरान दोनों देश के समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के समर्थकों के बीच तब लड़ाई हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के उपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' लिखा हुआ था।

prime article banner

इस स्लोगन को आराम से देखा जा सकता था। इसे देखने के बाद दोनों देश के समर्थक भड़क उठे और उनके बीच आपस में लड़ाई होने लगी। इस घटना के बाद लीड्स एयर ट्रैफिक की तरफ से कहा गया है कि इसकी जांच की जाएगी। बलूचिस्तान पाकिस्तान का अशांत राज्य है और यहां के बलोच सेना के विरुद्ध गुरिल्ला लड़ाई लड़ रहे हैं। यही नहीं अफगानिस्तान समेत दुनिया के दूसरे देशों में रहने वाले बलोच पाकिस्तान के बलोचों का समर्थन करते हैं। 

ICC Source: Fight broke out b/w Pak&Afghan fans in Leeds because a plane was flown which had Balochistan slogans. Apparently it was an unauthorised plane that flew over the stadium&political messages were visible. Leeds air traffic will investigate. (Pic courtesy: WorldBalochOrg) pic.twitter.com/cu0CyZ0w0U


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK