Move to Jagran APP

युवराज सिंह ने बताया क्यों Covid 19 महामारी खत्म होने के बाद ही होना चाहिए क्रिकेट

Yuvi says cricket should resume only when COVID19 is completely eradicated युवी ने कहा खिलाड़ी को एक फ्री माहौल देना सबसे जरूरी है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 25 Apr 2020 02:41 PM (IST)Updated: Sat, 25 Apr 2020 02:41 PM (IST)
युवराज सिंह ने बताया क्यों Covid 19 महामारी खत्म होने के बाद ही होना चाहिए क्रिकेट
युवराज सिंह ने बताया क्यों Covid 19 महामारी खत्म होने के बाद ही होना चाहिए क्रिकेट

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि वो चाहते हैं कि क्रिकेट का खेल फिर से तब शुरू हो जब पूरी दुनिया से कोविड 19 महामारी खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सेहत और उनकी सुरक्षा इस खेल के संरक्षक के लिए सर्वोपरी होना चाहिए। कोविड 19 महामारी की वह से अन्य खेल की तरह से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी पूरी तरह से रोक है। 

loksabha election banner

युवराज सिंह ने बीसीसी से पोडकास्ट में बात करतेहुए कहा कि मेरी ये पर्सनल राय है कि सबसे पहले हमें अपने देश और दुनिया की कोविड 19 महामारी से की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे या तो पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए या फिर इसे 90-95 फीसदी तक नीचे आने का इंतजार करना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो खिलाड़ी फिर से वापस आने में डरेंगे, वो फील्ड पर जाने में या फिर ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूप में जाने में डर महसूस करेंगे। 

साल 2011 वनडे विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह को ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी मैच के दौरान वैसे ही मैदान पर दवाब महसूस करता है और ऐसे में अगर उसे इस वायरस का भी डर हो तो वो खेल पर ध्यान नहीं लगा पाएगा और इससे उसका प्रदर्शन प्रभावित होगा। एक खिलाड़ी के तौर पर आप जब अपने देश या फिर क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वैसे ही काफी दवाब होता है और ऐसे आप कतई नहीं चाहेंगे कि खेलने के दौरान आपके आसपास कोरोना को लेकर डर का माहौल हो। 

युवी ने कहा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप पसीने से तरबतर होते हैं। उस समय अगर आप केला खाना चाहते हैं अगर कोई दूसरा बंदा केला पकड़कर खड़ा हो तो आप सोचेंगे कि मैं इसे खाउं या नहीं। आप खेलते समय जरूर  इस तरह के सवालों से दो-चार नहीं होना चाहेंगे। उस वक्त आप अपना पूरा ध्यान गेंद पर लगाना चाहेंगे ना कि दूसरी बातों पर। उन्होंने कहा कि ये मेरी राय है वैसे पूरी दुनिया इस विषय पर बहस करने के लिए स्वतंत्र है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.