Move to Jagran APP

युवराज को फ्लिंटॉफ ने कहा था- बाहर निकल तेरा गला काट दूंगा, फिर युवी ने बोला बल्ला देखा है..

Yuvraj Sigh told Flintoff that You see this bat in my hand युवराज सिंह ने कहा कि फ्लिंटॉफ ने मुझसे ऐसी बात कही जो मैं शेयर नहीं कर सकता।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 03:19 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 04:42 PM (IST)
युवराज को फ्लिंटॉफ ने कहा था- बाहर निकल तेरा गला काट दूंगा, फिर युवी ने बोला बल्ला देखा है..
युवराज को फ्लिंटॉफ ने कहा था- बाहर निकल तेरा गला काट दूंगा, फिर युवी ने बोला बल्ला देखा है..

नई दिल्ली, जेएनएन। युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जो पारी खेली थी वो शायद ही कोई भूल सकता है। युवी ने उस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया था खासतौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जो हुआ था वो विश्व रिकॉर्ड है। ये तो सबको पता है कि जब इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में युवी ने ब्रॉड का ओवर खेला था तब उससे ठीक पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी कहा-सुनी हुई थी, लेकिन असल में किसने किसे क्या बोला इसका खुलासा युवी ने खुद किया है। 

loksabha election banner

स्पोर्ट्स तक पर युवी ने लाइव चैट के दौरान इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि जिस ओवर में मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगातार छह छक्के जड़े थे उससे पहले फ्लिंटॉफ गेंदबाजी करने आया था। मैंने उसके उस ओवर की आखिरी दो गेंदों को सीमा पार पहुंचा दिया। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने मुझे कुछ कहा। मैं उसके पास गया और उसे कहा सॉरी, मैंने सुना नहीं। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने मुझसे कहा कि बाहर निकल, मैं तेरा गला काट दूंगा। तब मैंने उससे कहा कि बाहर तो बाद में जाउंगा, मेरे हाथ में ये बल्ला देख रहे हो। हालांकि इस दौरान युवी ने बताया कि फ्लिंटॉफ ने उनसे बेहद अभद्र बात कही थी जिसका जिक्र उन्होंने नहीं किया। 

युवी ने बताया कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं छह गेंदों पर छह छक्के लगा पाउंगा, लेकिन जब मैंने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया तब ब्रॉड दवाब में था और उसने राउंड द विकेट गेंद फेंकने का फैसला किया। तब मैं समझ गया कि मैं ये कर सकता हूं और फिर ये कमाल हो ही गया। युवी ने कहा कि इस ओवर में जो मैंने पहला छक्का लगाया था मैं खुद अचंभित था कि इतना बड़ा शॉट कैसे लगा। वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर जो शॉट लगा वो अच्छा था, लेकिन चौथी गेंद पर मैंने  प्वाइंट के उपर से छक्का लगाया और जीवन में ऐसा पहली बार हुआ था। 

युवी ने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी कम गेंदों पर किसी बल्लेबाज ने पहली बार अर्धशतक पूरा किया था। युवी ने छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे और उनका ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल लेवल पर कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.