Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gautam Gambhir ने भारतीय टीम को निडर होकर खेलने का दिया 'गुरुमंत्र', यशस्‍वी जायसवाल ने किया खुलासा

भारतीय टीम के युवा बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने बताया कि गौतम गंभीर ने एक मंत्र दिया जिसकी मदद से भारतीय टीम निडर होकर क्रिकेट खेल रही है। यशस्‍वी जायसवाल इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्‍सा ले रहे हैं जहां वो भारत ए का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज पहली पारी में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जानें जायसवाल ने गंभीर के किस मंत्र का खुलासा किया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 05 Sep 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
यशस्‍वी जायसवाल ने बताया कि गौतम गंभीर ने काफी समर्थन किया

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के युवा बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। 22 साल के बल्‍लेबाज ने खुलासा किया है कि नव-नियुक्‍त हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत को निडर क्रिकेट खेलने में मदद की है।

जायसवाल ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम को गौतम गंभीर का भरपूर समर्थन मिला था। जायसवाल इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्‍सा ले रहे हैं, जहां वो भारत ए का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज पहली पारी में 30 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार होकर पवेलियन लौटे।

यशस्‍वी जायसवाल ने क्‍या कहा

भारतीय टीम को दलीप ट्रॉफी के बाद बांग्‍लादेश और फिर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। जायसवाल ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''हां, मैंने श्रीलंका सीरीज के दौरान उनसे बातचीत की थी। उन्‍होंने वाकई हमारा समर्थन किया और कहा कि खुलकर खेलो और गेम का आनंद उठाओ, हम तुम्‍हारे साथ हैं।''

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने चुनी इंडिया की ऑल टाइम वनडे 11, इस कप्‍तान को नहीं दी जगह

उन्‍होंने आगे कहा, ''गंभीर की बात से हमें विश्‍वास मिला और हमें निडर होकर खेलने में मदद मिली। मैं इस समय कड़ी मेहनत कर रहा हूं। पहले दलीप ट्रॉफी पर ध्‍यान है और फिर बांग्‍लादेश सीरीज पर ध्‍यान लगाऊंगा। आपको निरंतर बेहतर प्रदर्शन करना होता है और अपनी शैली पर लगातार काम करना होता है।''

जायसवाल की धमाकेदार शुरुआत

बता दें कि यशस्‍वी जायसवाल ने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू इंग्‍लैंड के खिलाफ किया और बेहतरीन प्रदर्शन करके क्रिकेट जगत का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया। जायसवाल ने सीरीज में 700 से ज्‍यादा रन बनाए और वह सुनील गावस्‍कर के बाद ऐसा कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने थे।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 16 टेस्‍ट पारियों के अंदर ही 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। वह विनोद कांबली के बाद टेस्‍ट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने थे। कांबली ने 14 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्‍लादेश सीरीज में Gautam Gambhir का 'टेस्‍ट', कामाख्या मंदिर में की खास पूजा-अर्चना