Move to Jagran APP

चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को अकेले छोड़ देना चाहिए, जानिए विराट कोहली ने क्यों कहा ऐसा

Ind vs ENg इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा का समर्थन किया है और कहा है कि उन जैसे बल्लेबाज को अकेला छोड़ा देना चाहिए।

By Vikash GaurEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 07:16 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 07:16 AM (IST)
चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को अकेले छोड़ देना चाहिए, जानिए विराट कोहली ने क्यों कहा ऐसा
Virat Kohli ने पुजारा को लेकर बयान दिया है

नाटिंघम, पीटीआइ। भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि खेल में खामियों को परखने की जिम्मेदारी स्वयं खिलाड़ी की है और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के आलोचकों को उन्हें खुद इसका आकलन करने के लिए छोड़ देना चाहिए। मौजूदा भारतीय टीम में कोहली के बाद पुजारा टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 86 मैचों में 6267 रन बनाए हैं, लेकिन उन पर अक्सर जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक रवैया अपनाने के आरोप लगते रहे हैं।

prime article banner

कोहली ने कहा, "इस बारे में पिछले कुछ समय से बात हो रही है और मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि इस तरह की प्रतिभा और अनुभव वाले खिलाड़ी को खेल की कमियां निकालने के लिए अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। मैं बाहर से कह सकता हूं कि आलोचना अनावश्यक है, लेकिन मैं इस तथ्य को जानता हूं कि पुजारा को इसकी परवाह नहीं है और ऐसी आलोचना उतनी ही प्रासंगिक है जितनी आप चाहते हैं।"

वहीं, शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी क्षमता को लेकर कोहली ने कहा, "हां, उन्हें (शार्दुल को) ऑलराउंडर बनाया जा सकता है। वह पहले से ही एक बहुआयामी क्रिकेटर हैं और यह अधिक से अधिक आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है। उसके जैसा कोई खिलाड़ी टेस्ट या किसी भी प्रारूप की टीम को संतुलित बनाने में मदद करता है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ इस सीरीज में नहीं, बल्कि आगे के लिए भी बहुत जरूरी होंगे।"

साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। उसे याद करते हुए कोहली ने इस बार की टीम इंडिया के बारे में कहा, "2018 में जो खिलाड़ी अनुभवहीन थे, वे अब ज्यादा अनुभवी हैं। हां, असफलताएं होंगी, लेकिन हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी होंगे, जो दबाव की परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।"

तेज और उछाल भरी पिच चाहते हैं एंडरसन

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि जिस तरह से भारत ने इस साल के शुरू में अपनी घरेलू मैदानों पर अनुकूल पिचें बनाई थीं उसी तरह से इंग्लैंड को भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तेज और उछाल वाली अच्छी पिचें तैयार करनी चाहिए।

एंडरसन ने कहा, "यदि हम पिच पर थोड़ा घास छोड़ते देते हैं तो मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई शिकायत हो सकती है क्योंकि भारत के पिछले दौरे में हम निश्चित तौर पर उनके अनुकूल परिस्थितियों में खेले थे। अगर पिच पर थोड़ी घास मौजूद रहती है तो भारत के पास भी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। तेज गेंदबाज होने के नाते हम तेजी और उछाल चाहते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि गेंद स्विंग होगी और ऐसे में गेंद के बल्ले का किनारा लेने की संभावना बढ़ जाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे पिच पर कुछ घास छोड़ेंगे और रोलर भी चलाएंगे।"

वहीं भारतीय बल्लेबाजी और कप्तान विराट कोहली का विकेट लेने के बारे में एंडरसन ने कहा, "भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आप किसी एक बल्लेबाज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते। कोहली निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण विकेट हैं क्योंकि वह कप्तान हैं और टीम पर उनका सकारात्मक प्रभाव है। चेतेश्वर पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबे समय तक क्रीज पर पैर जमाए रख सकते हैं। इसलिए वह भी महत्वपूर्ण विकेट हैं।"

39 वर्षीय एंडरसन का मानना है कि आइपीएल ने बल्लेबाजों को निडर बना दिया है। उन्होंने कहा, "आइपीएल की पीढ़ी के बल्लेबाज निडर होकर खेलते हैं और किसी भी प्रारूप में शाट लगाने से नहीं डरते हैं। रिषभ पंत को ही देख लें, पिछले दौरे में मेरे खिलाफ नई गेंद पर वह रिवर्स स्वीप कर रहे थे। आपने कभी सौरव गांगुली को ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.