Move to Jagran APP

इन विश्वविजेताओं के सामने आएंगी बड़ी चुनौतियां : राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा, 'यह याद लंबे समय तक इन युवा क्रिकेटरों को याद रहेगी, लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके करियर को परिभाषित नहीं करेगी।'

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Sat, 03 Feb 2018 06:25 PM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2018 08:41 PM (IST)
इन विश्वविजेताओं के सामने आएंगी बड़ी चुनौतियां : राहुल द्रविड़
इन विश्वविजेताओं के सामने आएंगी बड़ी चुनौतियां : राहुल द्रविड़

माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड), प्रेट्र।  भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भरोसा है कि विश्व कप की यह जीत सिर्फ यादें बनकर नहीं रहेंगी बल्कि इन खिलाडि़यों को आगे और भी संघर्ष करना पड़ेगा।

loksabha election banner

द्रविड़ ने कहा, 'यह याद लंबे समय तक इन युवा क्रिकेटरों को याद रहेगी, लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके करियर को परिभाषित नहीं करेगी। उन्हें अधिक बड़ी और बेहतर चुनौतियों का आगे सामना करना है। यह इन खिलाडि़यों के जीवन का अब तक का सबसे यादगार लम्हा है, लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह आखिरी हो। इन्होंने अभी काफी कुछ हासिल करना है। इनकी पहचान सिर्फ इस टूर्नामेंट तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'बेशक सभी खिलाडि़यों को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।'

टीम की मेहनत रंग लाई :

द्रविड़ का मानना है कि पिछले 14 महीने में टीम ने जो मेहनत की, वह आखिरकार रंग लाई है। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी टीम पर गर्व है। खिलाडि़यों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में काफी मेहनत की। वे इस जीत के हकदार थे। मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। कोच होने के नाते मुझे काफी तवज्जो मिलती है, लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हम सात आठ लोगों ने 14 महीने काफी मेहनत की।' द्रविड़ के अलावा मुख्य सहयोगी स्टाफ में क्षेत्ररक्षण कोच अजय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे हैं।

पूरा श्रेय सहयागी स्टाफ को : शॉ

माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड) : भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मैं बता नहीं सकता कि इस समय क्या महसूस कर रहा हूं। पूरा श्रेय सहयोगी स्टाफ (द्रविड़ और पारस) को जाता है जिसने पिछले दो साल में इतनी मेहनत की।' शॉ ने खिताबी भिड़ंत में शतक जमाने वाले मनजोत कालरा की तारीफ करते हुए कहा, 'यह शतक काफी खास था। गिल फॉर्म में था लेकिन आउट हो गया। हमारे तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने उम्दा प्रदर्शन किया।'

टीम के प्रदर्शन पर गर्व : संघा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेसन संघा ने कहा कि हार के बावजूद उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि इस समय क्या कहना चाहिए लेकिन टूर्नामेंट में जिस तरह खिलाडि़यों का प्रदर्शन रहा उस पर मुझे गर्व है। फाइनल में खिलाडि़यों ने अंत तक मैच जीतने की कोशिश की। एक कप्तान के रूप में आप शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि हर किसी ने अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा दिया है।' उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम इस जीत की हकदार थी। उन्होंने बहुत अच्छा खेला। आइपीएल के लिए खिलाडि़यों को शुभकामनाएं। हमारा समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद।'

मुझे टीम पर गर्व है : गिल

अंडर-19 क्रिकेट विश्व के मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल ने कहा कि मुझे टीम पर है। हमारे लिए यह अच्छा था कि द्रविड़ सर हमारे कोच है। उन्होंने मुझसे कहा था कि अपने खेल को मैदान पर दिखाओ। उनके साथ यहां समय बिताना अच्छा रहा। उम्मीद है कि हमारा खेल आइपीएल में भी अच्छा रहे। गिल ने इस अंडर-19 विश्व कप में 372 रन कूटे हैं।

सपना सच हो गया : अभिषेक

भारतीय टीम के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने कहा कि सपना सच हो गया। हमने कुछ रणनीति बनाई और उस पर अमल किया। इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं अपने जज्बात को व्यक्त नहीं कर सकता। यह रात हमारे लिए यादगार रहेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.