Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के दर्द में तड़प रहे हैं Shikhar Dhawan, ब्लॉक होने के बाद इस तरह निकाला बात करने का तरीका

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 04:41 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का दो साल पहले तलाक हो चुका है। उनकी पत्नी बेटे जोरवार को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गई हैं। धवन की अपने बेटे से बात नहीं होती है। वह दो साल से उससे मिले नहीं हैं जबकि एक साल से उनसे बात नहीं की है। फिर भी धवन ने अपने बेटे से मिलने का नया तरीका निकाल लिया।

    Hero Image
    शिखर धवन दो साल से अपने बेटे से नहीं मिले

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2011 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन अक्तूबर-2023 में उनका तलाक भी हो गया था। धवन का एक बेटा है जिसका नाम है जोरावर। तलाक के बाद धवन का अपने बेटे से मिलना मुश्किल हो गया है। वह अपने बेटे से फोन पर बात तक नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने बेटे से जुड़ने का तरीका निकाल लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवन और आयशा का तलाक दोनों के लिए ही अच्छा नहीं था। आयशा, जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गईं। बेटे की कस्टडी उनके ही पास है। उन्होंने धवन को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है जिसके कारण वह अपने बेटे से बात नहीं कर पाते हैं। धवन ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में अपने दर्द का खुलासा किया है।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, क्‍या कोई भारतीय भी है शामिल?

    इस तरह करते हैं बात

    धवन ने कहा है कि वह अपने बेटे को काफी मिस करते हैं और ऐसे में जब वह फोन पर बेटे से बात नहीं कर पाते हैं तो आध्यात्मिक तौर पर उससे बातें करते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अपने बेटे से मिले बिना दो साल हो गए हैं। एक साल पहले मैंने उससे आखिरी बार बात की थी। ये काफी मुश्किल रहा है, लेकिन आप इससे सीखते हैं। मैं उसे मिस करता हूं और आध्यात्मिक तौर पर उससे बात करता हूं। मैं एफरमेशन के जरिए उससे हर दिन बातें करता हूं और गले मिलता हूं। मैं आध्यात्मिक तौर पर उसके गले लगता हूं। मैं इसी तरह उसे वापस ला सकता हूं।"

    धवन ने कहा, "मैं ये महसूस करता हूं कि मैं उसके साथ हूं, उससे बात कर रहा हूं, उसके साथ खेल रहा हूं। मैं जब मेडिटेशन करने बैठता हूं तो मैं ये चीजं विजुअलाइज करता हूं। मेरा बेटा अब 11 साल क है, लेकिन मैंने उसे सिर्फ ढाई साल ही देखा है।"

    फेसबुक पर हुआ था प्यार

    धवन और आयशा की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। आयशा तलाकशुदा थीं और दो बच्चों की मां थीं। वह धवन से 12 साल बड़ी भी थीं। धवन ने प्यार में कुछ नहीं देखा और उनसे शादी कर ली। अब ये दोनों अलग हो चुके हैं। आयशा ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। उनकी पहली शादी से दो बेटी हैं। अपने तीनों बच्चों के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- Legend 90 League: पहले मैच में सुरेश रैना के सामने होंगे शिखर धवन; जानें शेड्यूल, टाइमिंग से लेकर टीम की A To Z जानकारी