शाकिब अल हसन अपनी पत्नी को दे रहे हैं धोखा? शिशिर ने खोलकर रख दी पूरी सच्चाई, बोलीं- '13 साल से जानती हूं'
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लेकर इस समय अफवाह फैली है कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है। इसे लेकर शाकिब को ट्रोल किया जा रहा है और उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। हालांकि शाकिब के बचाव में उनकी पत्नी खुद उतर आई हैं। उनकी पत्नी ने कहा कि शाकिब ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उन्हें दुख पहुंचे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन इस समय खूब चर्चा में हैं। शाकिब के बारे में खबरें हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी उमये अहमद शिशिर को धोखा दिया है। इस पर अब शाकिब की पत्नी का बयान आया है। शिशिर ने सख्त लहजे में इस तरह की खबरों को खंडन किया है और अपने पति का बचाव किया है।
शाकिब इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं जहां उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज से पहले ही शाकिब को लेकर खबरें उठने लगीं और उन पर पत्नी को धोखा देने के आरोप लगने लगे, लेकिन उनकी पत्नी ही उनके बचाव में उतर आई हैं।
इसलिए उड़ी अफवाह
शाकिब पर ये आरोप तब लगने लगे जब उनकी पत्नी ने दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दीं। इस पर शिशिर ने कहा कि उन्होंने तस्वीरें सिर्फ प्राइवेट की हैं। उन्होंने कहा, "आपके उनके करियर और पंसद पर अपने विचार हो सकते हैं, मैं इससे मना नहीं करती। हर किसी को अपनी बात रखने की अधिकार है। आप उनकी आलोचना ही करना चाहते हैं! लेकिन प्लीज इसमें हमारे रिश्ते को बीच में नहीं लाएं। वह बेहतरी पति और पिता हैं। वह हमेशा से ईमानदार और वफादार हैं। वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे मुझे दुख पहुंचे। शाकिब वो इंसान हैं जिन्होंने मेरा पक्ष लिया था और अपने आप को सस्पेंड करा लिया था।"
'मुझे सब पता रहता है'
शिशिर ने कहा कि उन्होंने शाकिब के बारे में सब पता रहता है। उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा पता रहता है कि वह कहां जा रहे हैं और अधिकतर समय में उनके साथ रहती हूं। वह अभी भी वही इंसान हैं जो मुझे 13 साल पहले मिले थे। हमारा खूबसूरत परिवार है। प्लीज ये ऑनलाइन फैलाई गई अफवाह को खत्म कर दीजिए। सोशल मीडिया पर जो बताया जा रहा है उस पर हमेशा विश्वास मत कीजिए। ये पूरी कहानी बयां नहीं करती।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।