Move to Jagran APP

सचिन तेंदुलकर के पानी पर जबरदस्त बल्लेबाजी का वीडियो देख फैन हुए हैरान

सचिन तेंदुलक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पानी में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। यह युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जिनको मुश्किल हालात में भविष्य में खेलना है।

By Viplove KumarEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 11:15 AM (IST)Updated: Sat, 28 Sep 2019 11:15 AM (IST)
सचिन तेंदुलकर के पानी पर जबरदस्त बल्लेबाजी का वीडियो देख फैन हुए हैरान
सचिन तेंदुलकर के पानी पर जबरदस्त बल्लेबाजी का वीडियो देख फैन हुए हैरान

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया के महानतम क्रिकेटर में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दो दशक से ज्यादा भारत के लिए क्रिकेट खेला। सचिन के नाम विश्व क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सचिन ने लगातार मेहनत की और इसके लिए उन्होंने कई बार खुद को मुश्किल हालात में डाला। सचिन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पानी में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

loksabha election banner

46 साल के भारतीय दिग्गज सचिन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, “खेल के प्रति प्यार और जुनून आपको हमेशा ही अभ्यास करने के नए तरीके इजात करने में मदद करता है और इन सबसे बढ़कर जो बात है कि आप उसका भरपूर मजा उठाएं जो भी करें”

ये भी पढ़ें: रोहित की बतौर ओपनर शर्मनाक शुरुआत, नहीं खोल पाए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खाता

साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने वाले सचिन न पानी पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है। इसमें उनको गेंदबाज पानी वाले नेट्स पर गेंदबाजी करता दिखता है। कई गेंद सचिन उसमें से छोड़ते हैं जबकि कुछ पर वो शॉट लगाते हैं। इसमें एक गेंद तो सचिन के हेलमेट पर भी आकर लगती है।

'क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व क्रिकेट में 100 शतक हैं। उन्होंने वनडे में 49 जबकि टेस्ट में 51 शतक बनाए हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मुकाबलों में कुल 15921 जबकि 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.