Move to Jagran APP

सचिन ने की झूलन और मिताली से मुलाकात, तारीफों के बांधे पुल

क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

By Bharat SinghEdited By: Published: Wed, 19 Jul 2017 12:12 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jul 2017 12:12 PM (IST)
सचिन ने की झूलन और मिताली से मुलाकात, तारीफों के बांधे पुल
सचिन ने की झूलन और मिताली से मुलाकात, तारीफों के बांधे पुल

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गुरुवार को आइसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से अहम मैच होना है। इस मैच से ठीक पहले टीम की कई खिलाड़ियों ने लंदन में मौजूद सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। यह मुलाकात टीम के खिलाड़ियों के लिए जरूर उत्साह बढ़ाने वाली रही होगी, क्योंकि सचिन को कई वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है और वह दूसरे खिलाड़ियों को बता सकते हैं कि इस दबाव को कैसे हैंडल किया जाए।  

loksabha election banner

सचिन से मिलने वालों में दुनिया भर में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाली मीडियम पेसर झूलन गोस्वामी और मिताली राज थीं। इस मुलाकात के बाद सचिन ने इन दोनों खिलाड़ियों की अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तारीफ की।

सचिन ने झूलन के बारे में कहा कि वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सचिन ने भारत के अहम मैच से पहले टीम और झूलन को शुभकामनाएं दीं और लिखा-

मुझे झूलन गोस्वामी से मिल कर बहुत खुशी हुई। जहां तक उसे याद है, उसके होने का मतलब इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना रहा। युवा झूलन ने हर मुश्किल का सामना करके क्रिकेट को चुना। वह रोज 80 किलोमीटर ट्रेन में सफर करतीं, ऐसे परिवार से आई जहां यह मान्यता थी कि क्रिकेट लड़कियों के लिए एक अच्छा प्रोफेशन नहीं है। वह रोज सुबह साढ़े चार बजे लोकल ट्रेन से क्रिकेट खेलने जाती थीं। यह खेल के प्रति उसका प्रेम नहीं तो क्या था? झूलन का खेल के प्रति जुनून उनके हर परफॉरमेंस में झलकता है। झूलन आप सही मायनों में एक प्रेरणा हैं।

MEET #JhulanGoswami: Her reason for being, as long as she can remember, has been to play Cricket for India. Young Jhulan Goswami defied the odds, and family members who thought Cricket wasn’t the ideal profession for her, travelling 80 kms to train in Kolkata. She woke up daily at 4:30 am to take a local train to the city. If that’s not love, what is? Your passion for the game shines through every one of your tremendous performances, Gozzy! You are truly an inspiration. Come on, #TeamIndia! All the best, #WomenInBlue! @icc @unicef #CricketForGood

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

इसके साथ ही सचिन ने मिताली राज की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि मिताली के पिता वायु सेना अधिकारी थे। वह मिताली की देर तक सोने की आदत से परेशान थे। इसे दूर करने के लिए वह भाई के साथ मिताली को भी क्रिकेट कोचिंग की अकादमी ले जाने लगे। उस समय अगर 8 साल की मिताली को कोई यह कहता कि आगे चलकर वह महिला वनडे क्रिकेट के सभी रेकॉर्ड तोड़ेगी तो शायद उसे यकीन आता या नहीं भी आता। बस एक लम्हे की बात होती है जब आप प्रतिभा को पहचानकर उसे सही दिशा देते हैं। 

MEET @mithaliraj: Her father, retired Air Force Sergeant Dorai Raj, wanted to combat 8-year-old Mithali’s habit of sleeping in late every morning. So, he took her along with him to her brother’s Cricket coaching sessions early every morning. If anyone had told 8-year-old Mithali Raj that one day she would grow up to break a world record in Women’s ODI Cricket, she may or may not have believed it. All it takes is a moment when talent is recognised and steered in the right direction. It was great speaking with you yesterday, Mithali. You are a tremendous athlete and it's always amazing to watch you play. Keep up the great work! Come on, #TeamIndia! All the best, #WomenInBlue! @icc @unicef #CricketForGood

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

 क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.