Move to Jagran APP

आर अश्विन ने पहनी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी, बेटी ने कही ये बात

T20 World Cup 2021 के लिए आर अश्विन का चयन टीम इंडिया में हुआ है। लंबे समय के बाद वे नीली जर्सी में नजर आने वाले हैं लेकिन इससे पहले जब वे नीली जर्सी में नजर आए तो उनकी बेटी ने कहा कि अप्पा आपने पहले कभी नहीं पहना इसे।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 12:05 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 12:05 PM (IST)
आर अश्विन ने पहनी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी, बेटी ने कही ये बात
R Ashwin टीम इंडिया के लिए T20 World Cup खेलने वाले हैं (फोटो इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आइसीसी टी 20 विश्व कप 2021 में भारत के अभियान से पहले अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अश्विन टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर आ रहे हैं। ये जर्सी वही है, जिसे टीम इंडिया के खिलाफ मेगा इवेंट में पहनने वाले हैं। हालांकि, इस जर्सी को लेकर आर अश्विन की बेटी हैरान है, क्योंकि बेटी ने अश्विन को नीली जर्सी में पहली बार देखा है।

prime article banner

बता दें कि अश्विन आखिरी बार 2017 में सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए खेले थे और अब यूएई में टी20 विश्व कप में नजर आएंगे। अश्विन 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो गई है, जिसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है और भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में करेगी। उधर, अश्विन ने अपनी बेटी के आश्चर्य को प्रकट करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

दरअसल, अश्विन ने टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनी थी तो उनकी बेटी ने उनसे पूछा था कि पापा आपको पहले कभी इस जर्सी में नहीं देखा। इसको लेकर अश्विन ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जब आपकी बेटी कहती है 'अप्पा मैंने आपको इस जर्सी में कभी नहीं देखा' तो उसे तस्वीर से बाहर नहीं छोड़ सकते।" रविवार को पोस्ट की गई इस तस्वीर में अश्विन ने अपनी इंडिया किट में पोज दिए, जिसमें उनकी बेटी उनके ठीक पीछे खड़ी थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आर अश्विन की बड़ी बेटी 6 साल की है और जब वे आखिरी बार नीली जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेले थे तो उस समय बेटी की उम्र महज 2 साल थी। ऐसे में अपने पिता को बेटी ने पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी में देखा है। हालांकि, वे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते आ रहे हैं, लेकिन उस प्रारूप में सफेद कपड़ों के साथ खिलाड़ी मैदान पर नजर आते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.