Move to Jagran APP

सचिन, Dhoni या विराट को नहीं गावस्कर ने इन्हें बताया भारत का ऑल-टाइम नंबर वन क्रिकेटर

Sunil Gavasker picked his all time number one Indian cricketer सुनील गावस्कर ने बताया कि कपिल और MS Dhoni में क्या समानता थी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 03:42 PM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 06:02 PM (IST)
सचिन, Dhoni या विराट को नहीं गावस्कर ने इन्हें बताया भारत का ऑल-टाइम नंबर वन क्रिकेटर
सचिन, Dhoni या विराट को नहीं गावस्कर ने इन्हें बताया भारत का ऑल-टाइम नंबर वन क्रिकेटर

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक कई महान क्रिकेटर हुए हैं। अलग-अलग समय में अलग-अलग खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन का जादू बिखेरते हुए क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। हालांकि, भारत का सबसे ग्रेटेस्ट क्रिकेटर कौन है ये बड़ी चर्चा का विषय है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत के ऑल-टाइम नंबर वन क्रिकेटर का चयन किया। 

loksabha election banner

सचिन तेंदुलकर, MS Dhoni व विराट कोहली ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपने खेल के दम पर पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित की है, लेकिन सुनील गावस्कर की नजर में भारत के ऑल-टाइम नंबर वन क्रिकेटर 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव हैं। गावस्कर ने कहा कि कपिल देव मेरे लिए भारत के नंबर वन क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा कि वो हर मामले में मेरे लिए नंबर वन रहेंगे, मेरे लिए हमेशा कपिल देव ही भारत के लिए ऑल-टाइन नंबर वन खिलाड़ी रहेंगे। 

हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव भारतीय युवा क्रिकेटरों के लिए बड़ी प्रेरणा बन गए थे जब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार 1993 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। कपिल देव ने भारत को विश्व चैंपियन बनाने में गेंद और बल्ले से जबरदस्त सहयोग किया था। गावस्कर ने बताया कि उन्होंने उस विश्व कप के दौरान किस तरह से भारत को विषम परिस्थिति से गेंद और बल्ले की मदद से बाहर निकाला। यही नहीं वो टीम के बेस्ट फिल्डरों में से भी एक रहे। 

गावस्कर ने कहा कि वे गेंद और बल्ले के साथ मैच जीत सकते थे। वे विकेट लेते थे और आपके लिए मैच जीतते थे। वे शतक बना सकते थे साथ ही साथ 80-90 रन तेजी से बनाकर मैच बदल सकते थे। उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रभाव डाला साथ ही गेंद से तो वो प्रभावशाली थे ही। यही नहीं आप उन कैचों को भी नहीं भूल सकते जो उन्होंने पकड़े थे। इसलिए वो संपूर्ण क्रिकटर थे। 

एमएस धौनी को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर हमेशा ही दवाब में शांत रहने वाले कप्तान के रूप में पहचान मिली। वहीं गावस्कर ने ये भी बताया कि धौनी और कपिल देव में क्या समानता थी। उन्होंने कहा कि धौनी और कपिल दोनों में काफी समानता थी। दोनों का खेल के प्रति समान अप्रोच था और दोनों को खेलना पसंद था। दोनों खिलाड़ियों को मुख्य आकर्षण बनना पसंद था और दोनों टीम के लिए शानदार चीजें हासिल करना चाहते थे। कपिल देव ने 1994 में क्रिकेट को अलविदा कहा था और उन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट व 225 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 5248 रन बनाए थे और 434 विकेट लिए थे जबकि वनडे में उन्होंने 3783 रन बनाए थे और 253 विकेट लिए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.