Move to Jagran APP

मुख्य चयनकर्ता MSK Prasad ने कहा, केएल राहुल को टीम में वापस लौटना है, तो करना होगा ये काम

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टेस्ट ओपनर केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने पर निराश ना होने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि कैसे वह दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Published: Sat, 14 Sep 2019 12:39 PM (IST)Updated: Sat, 14 Sep 2019 12:39 PM (IST)
मुख्य चयनकर्ता MSK Prasad ने कहा, केएल राहुल को टीम में वापस लौटना है, तो करना होगा ये काम
मुख्य चयनकर्ता MSK Prasad ने कहा, केएल राहुल को टीम में वापस लौटना है, तो करना होगा ये काम

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया। खराब फॉर्म की वजह से उनको टीम में जगह नहीं दी गई। राहुल की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Parad) का मानना है कि अगर राहुल पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की राह पर चले तो जल्दी ही टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे।

loksabha election banner

पिछली कुछ सीरीज में राहुल का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह 44, 38, 13 और 6 रन की पारी ही खेल पाए थे। कुल 101 रन जोड़ने वाले राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया गया। उनके बल्ले से आखिरी बार अर्धशतकीय पारी 12 पारियों पहले निकली थी।

“शिखर धवन और मुरली विजय को टीम से बाहर कर दिया गया था, हम एक टीम में दोनों ही ओपनर्स को लगातार बदलते नहीं रह सकते। किसी एक को तो अपनी जगह पर टिके रहना होगा और वो सीनियर बल्लेबाज होगा जो बना रहे। केएल राहुल को काफी मौके दिए गए लेकिन वह दुर्भाग्य से इन मौकों पर निरंतरता बनाए नहीं रख पाए। उन्होंने कुछ एक मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए हमने उनको समर्थन भी दिया।“

ये भी पढ़ें: धर्मशाला पहुंचते ही भारतीय टीम का कुछ इस तरह हुआ स्वागत

“जब वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम से बाहर किया गया था तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया था। रणजी ट्रॉफी में वीवीएस ने 1400 रन बनाए और टीम में वापसी की।“

चयनकर्ता ने टीम से बाहर होने पर ज्यादा मेहनत करने की सलाह दी है। उनका कहना था, “हमने उनसे जरूर बात की है, वो बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। यह दुर्भाग्य है कि उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है।“


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.