Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित-विराट के संन्‍यास पर Kapil Dev ने दिया बेबाक बयान, खेलने को लेकर महान तेंदुलकर से कर डाली तुलना

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 12:52 PM (IST)

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था। इन दोनों दिग्गज के संन्यास को लेकर हाल ही में कपिल देव ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मेरी राय में 26 से 34 साल के दौरान आपका प्राइम होता है। उसके बाद खिलाड़ियों की फिटनेस उनकी करियर को सुनिश्चित करती हैं।

    Hero Image
    Kapil Dev ने रोहित-विराट के संन्यास को लेकर दी अपनी राय

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि क्रिकेटर्स को तब तक खेलना चाहिए जब तक वह फिट रहे और वह खेल को इंजॉय कर रहे हैं। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। इस जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित और विराट दोनों अभी क्रिकेट के बाकी दो फॉर्मेट खेल रहे हैं। स्पोर्ट्स की वेबसाइट माई खेल से बातचीत करते हुए कपिल देव (Kapil Dev on Rohit Virat Retirement) ने रोहित-विराट (Rohit Sharma Virat Kohli) की रिटायरमेंट पर अपनी राय रखी। उन्होंने अपनी बात का साफ करने के लिए यहां रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर का उदाहरण भी रखा।

    Kapil Dev ने रोहित-विराट के संन्यास को लेकर दी अपनी राय

    दरअसल, कपिल देव ने अपने बयान में कहा कि एक समय तक ही फिटनेस आपका साथ देती है और आप परफॉर्म करते हैं। एक क्रिकेटर के लिए 26 से 34 साल के बीच का समय प्राइम होता है और इस दौरान खिलाड़ी अपने फिटनेस को लेकर सजग भी रहते हैं। वो दोनों (रोहित और विराट) इस उम्र को पार कर चुके हैं और उनके लिए हर फॉर्मेट में खेल में बने रहने के लिए फिटनेस, अनुशासन और वर्क लोड मैनेजमेंट सबसे जरूरी होगी।

    बता दें कि विराट कोहली इस साल नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे और रोहित इस साल 37 साल के हो गए हैं। दोनों की उम्र 35 साल के पार हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Piyush Chawla ने चुनी ऑल-टाइम इंडिया ODI इलेवन; रोहित शर्मा की कप्‍तानी को लेकर कई खुलासे भी किए

    कपिल देव ने आगे कहा कि रवि शास्त्री ने काफी कम उम्र में संन्यास ले लिया था, जबकि सचिन तेंदुलकर का करियर लंबा रहा। तो यह पूरी तरह किसी खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपने जीवन में किस तरह सोच रहा है। मेरा सोचने का ढंग यह है कि तंदुरुस्त रहिए और तब तक खेलिए, जब तक आप खेल का लुत्फ ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'दुनिया आपको कोसेगी, बात खत्‍म', युवराज सिंह के पिता योगराज ने एमएस धोनी के बाद कपिल देव को लगाई फटकार