नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया और उन्हें रिलीज कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा उठाए गए इस कदम से टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान काफी हैरान हैं और इसे लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। इरफान पठान का मानना है कि दिल्ली के द्वारा इरफान पठान को रिटेन नहीं किए जाने का ये मतलब है कि इस टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि श्रेयस अय्यर अब एक नई चुनौती की तलाश में हो सकते हैं। वो दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब चोट से वापस होने के बाद वो टीम में वापस आए तब वो टीम के कप्तान नहीं थे। अपने नियमित कप्तान की वापसी के बाद उन्हें अगर फिर से कप्तानी ना दी जाए तो इसका यही मतलब है कि टीम में जरूर कुछ चल रहा है जिसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है। श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किए जाने का मतलब है कि अब रिषभ पंत टीम के कप्तान बने रहेंगे।
इरफान पठान ने आगे कहा कि यह श्रेयस अय्यर के लिए बड़ा मौका है कि आप बाहर जाओ और शायद किसी अन्य फ्रेंचाइजी की कप्तानी करो। वो पिछले तीन सीजन से दिल्ली के लिए मध्यक्रम में लगातार रन बना रहे थे जो आसान नहीं होता। आम तौर पर हम ओपनर को ज्यादा रन बनाते हुए देखते हैं क्योंकि उन्हें ज्यादा गेंद खेलने को मिलती है। ऐसे में आप कप्तान हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए मैच खत्म करते हैं तो इससे शानदार शायद ही कुछ और हो सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली ने आइपीएल सीजन 2022 के लिए इस बार चार खिलाड़ियों रिषभ पंत, पृथ्वी शा, अक्षर पटेल और एनरिच नार्त्जे को रिटेन किया है।