नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अपनी रफ्तार से सबको अपना फैन बनाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पंजाब के खिलाफ न केवल 4 विकेट झटके बल्कि मैन आफ द मैच रहकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं टी20 क्रिकेट में जहां एक गेंद भी डाट खेलना अपराध माना जाता है वहां उन्होंने पारी का 20वां और आखिरी ओवर मेडन फेंककर पंजाब की टीम को कम स्कोर पर रोक दिया।
मैच के बाद उमरान मलिक ने कहा कि "आज मैंने यार्कर के साथ कुछ स्लोअर वन भी डालने की कोशिश की। मैं बल्लेबाज के शरीर में गेंद करने की कोशिश कर रहा था जिससे वे तंग आकर पुल करने पर मजबूर हों और उन्होंने ऐसा ही किया" उन्होंने कहा कि मेरा काम है बल्लेबाजों को अपनी पेस से डराना। मैं 2018 तक टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करता था। लेकिन पिछले तीन साल से मैंने लेदर गेंद से गेंदबाजी करनी शुरू की है। मेरे साथ अभ्यास करने वाले अब्दुल समद ने मुझे नेट बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया। हमारे क्षेत्र (जम्मू) में बहुत सारे तेज गेंदबाज हैं, बहुत सारे प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं जो 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं"
आपको बता दें कि इनदिनों उमरान मलिक की गेंदबाजी की चर्चा खूब हो रही है। पिछले मैच में उन्होंने अपनी सटीक यार्कर से कोलकाता के कप्तान श्रेयर अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया था। उनकी इस गेंद को देखकर दक्षिण अफ्रीका के स्पीडस्टार डेल स्टेन अपनी कुर्सी से उछल गए थे।
इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी उनकी खूब तारीफ की थी। वान ने कहा था कि वे जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। उमरान जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखते हुए आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वे टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं।