नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में आज तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करना चाहेगी। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई हालिया टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद करना पड़ा था। आज के मुकाबले में बारिश का असर पड़ेगा या नहीं सब यही जानना चाहते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें साल के पहले वनडे मुकाबले के लिए आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलने उतरेगी। दोनों देशों के बीच मुकाबले के दमदार होने की उम्मीद की जा रही है। मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर है यहां बारिश की उम्मीद ना के बराबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच से पहले 13 जनवरी की सुबह मुंबई के मौसम का अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी।
Good Morning Wankhede #INDVAUS pic.twitter.com/Wt8Lm6VZ0I
— BCCI (@BCCI) January 13, 2020
बीसीसीआई ने ट्वीट कर फैंस को बताया था कि मुंबई में धुप खिली हुई है और मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है। ट्विट में वानखेडे की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया था, Good Morning Wankhede और दो चमचमाते सूरज की इमोजी बनाई गई है। इसका मतलब है कि यहां धूप खिली हुई है और फैंस के पूरे मैच का मजा उठाने का मौका मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी पिछली वनडे सीरीज
दोनों देशों के बीच पिछले साल खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। लगातार दो मैच में हार मिलने के बाद बाकी के तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीता था।
संभावित टीमें
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जंपा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप