नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20WC 2022, Ind vs Pak: किसी भी मैच में किसी एक टीम को जीत मिलती है तो दूसरे को हार। जाहिर ऐसी स्थिति में हारने वाली टीम के फैंस को मायूसी हाथ लगती है तो वहीं जीतने वाली टीम के फैंस को खुशी मिलती है। अब भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे टीम इंडिया को पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। मेलबर्न में बेहद टाइट मुकाबले में भारत को पाकिस्तान पर 4 रन से जीत मिली और इसके बाद सहवाग ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स अपना टीवी तोड़ता नजर आ रहा है। 

वीरेंद्र सहवाग ने ये वीडियो सबके साथ शेयर किया और एक संदेश भी उसमें लिया। सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि भारतीय बल्लेबाज आर अश्विन ने जैसे ही विनिंग शाट लगाया वो शख्स अपना आपा खो बैठता है और अपने लैपटाल को टीवी पर दे मारता है। इससे भी उसका जी नहीं भरता है तो वो अपने पैरों से टीवी को मारने लगता है। इससे पहले वो आखिरी गेंद तक इंतजार करता है और अश्विन के शाट लगाते ही वो आपना आपा खो बैठता है। 

वीरेंद्र सहवाग ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि रिलैक्स पड़ोसी, ये सिर्फ एक गेम है। हमारे यहां दीपावली है तो पटाखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया था और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन जीतकर मैच में जीत दर्ज की साथ ही दो अंक भी अर्जित किए। अब टीम इंडिया का अगला मैच 27 अक्टूबर को होगा। 

नोट: दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

Edited By: Sanjay Savern