नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। David Warner Statement। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज में प्रदर्शन के दम पर ही दोनों टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित कर सकेंगी।
इस हाई वोल्टेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिगाज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसके बारे में आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए।
David Warner ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर दिया बयान
दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिय के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि,
''एक दिन जब मैंने अपनी BBL टीम के खिलाड़ी ओलिवर डेविस से बात की तो मुझे पता चला कि डेविस को सफेद गेंद क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद हैं और मैं उसे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए शायद ही देख सकूं। जबकि अगर वो अपनी ध्यान लाल गेंद पर दे तो वो टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकता है, हालांकि क्रिकेट जिस दिशा की ओर बढ़ते हुए दिख रहा है मुझे डर है कि अगले 5 से 10 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खत्म न हो जाए''
डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने बयान में ये भी कहा कि,
''मुझे वे सब खिलाड़ी बहुत पसंद हैं जो लाल गेंद से अपना क्रिकेट शुरू करते हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहते हैं, क्योंकि ये वहीं फॉर्मेट है जहां से आपका क्रिकेट सफल हो सकता है। हालांकि, ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट खेले बिना अपना नाम बढ़ा लिया है, जबकि युवा खिलाड़ियों का झुकाव टी20 लीग और पैसों में ज्यादा है। वहीं, क्रिकेट में अपनी वैल्यू बढ़ाने का आसान तरीका ये है कि आप अपना नाम बढ़ाने का सोचें।''
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश के दोबारा कोच बन सकते हैं हथुरुसिंघा, रसेल डोमिंगो की लेंगे जगह
यह भी पढ़ें: