Move to Jagran APP

भारत का कौन बल्लेबाज T20 वर्ल्ड कप 2021 में बनेगा 'मैन ऑफ द सीरीज', ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली रोहित शर्मा नहीं टीम इंडिया का ये बल्लेबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज बनेगा। उन्होंने कहा कि रोहित व विराट टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jul 2021 05:47 PM (IST)
भारत का कौन बल्लेबाज T20 वर्ल्ड कप 2021 में बनेगा 'मैन ऑफ द सीरीज', ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी
कप्तान विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इस बार ये इवेंट यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पांच साल बाद किया जा रहा है और इससे पहले इसे भारत में 2016 में आयोजित किया गया था। इस साल टीम इंडिया सेमी-फाइनल तक पहुंची थी। इस साल टीम इंडिया अपने खिताबी सूखे को जरूर खत्म करना चाहेगी क्योंकि साल 2013 के बाद से भारत ने कोई भी आइसीसी खिताब नहीं जीता है। 

loksabha election banner

अब इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने एक बेहतरीन भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव निश्चित तौर पर ये विश्व कप खेलने जा रहे हैं। इस बार रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे और आपके पास सूर्यकुमार यादव होंगे जो नंबर तीन पर आएंगे। हॉग ने कहा कि मुझे लगता है कि सूर्यकुमार ने अपने खेल का विस्तार किया है। वो अपरंपरागत भी हैं इस वजह से वो लेग व ऑफ दोनों साइड पर अलग-अलग रैंप शॉट खेल सकते हैं। वो विरोधी गेंदबाज पर हमला भी कर सकते हैं और अपने पैरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में कुछ अलग करने जा रहे हैं। मेरा ये मानना है कि वो इस बार भारत के लिए टूर्नामेंट सेट करने जा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव इस बार भारत के लिए विशेष खिलाड़ी बनने जा रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वो ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें देखने लायक होंगे। मुझे लगता है कि, सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने जा रहे हैं। आपको बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने अपने डेब्यू के बाद इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.