Move to Jagran APP

Chhattisgarh News: अदालत में कथित नक्सलियों को नहीं पहचान सके IAS एलेक्स पॉल, 2012 में हुआ था अपहरण

सुकमा के कलेक्टर रहे एलेक्स पॉल का 2012 में अपहरण हो गया था। आरोपियों को एनआईए की अदालत में पेश किया गया लेकिन एलेक्स पॉल ने उन्हें पहचानने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इन्हें भविष्य में भी नहीं पहचान सकता।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiPublished: Thu, 02 Feb 2023 01:10 PM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 01:10 PM (IST)
Chhattisgarh News: अदालत में कथित नक्सलियों को नहीं पहचान सके IAS एलेक्स पॉल, 2012 में हुआ था अपहरण
अदालत में कथित नक्सलियों को नहीं पहचान सके IAS एलेक्स पॉल

सुकमा, जेएनएन। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कलेक्टर रहे एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण मामले में बुधवार को दंतेवाड़ा एनआईए कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। अपहरण के आरोप में जेल में सजा काट रहे कथित नक्सली आकाश उर्फ भीमा को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एलेक्स पॉल ने कथित नक्सली को पहचाने से मना कर दिया।

loksabha election banner

आरोपियों को पहचानने से इन्कार

एलेक्स पॉल ने अपने बयान में कहा कि घटना काफी पुरानी है, इसलिए अभियुक्त गणेश उईके, रमन्ना, पापा राव, विजय मड़कम आकाश, हुंगी, उर्मिला, मल्ला, निलेश, हिड़मा, हेमला भीमा उर्फ आकाश, मुकेश भीमा, देवा व 125 अनय नक्सली को भविष्य में भी नहीं पहचान पाऊंगा। बता दें कि 21 अप्रैल 2012 को एलेक्स का अपहरण कर लिया गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2016 में भीमा को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

आईएएस ने बताई आपबीती

एलेक्स पॉल ने अपने साथ हुई अपहरण की घटना की आपबीती बताई है। उन्होंने अपने बयान में कहा, " सुकमा के केरलापाल स्थित मांझी पारा में जल संरक्षण कार्यों के नक्शे का अवलोकन कर रहा था, उसी समय वहां पर गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर मैं जमीन पर लेट गया था। इसके बाद शिविर में अफरा तफरी मच गई। सभी इधर—उधर भागने लगे।"

13 दिन तक जंगल में रहे आईएएस

आईएएस ने आगे बताया, "इसी बीच समय किसी व्यक्ति ने कहा कि साहब आप भाग जाईये। मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी रास्ते में 3-4 बंदूकधारी नकाबपोश लोगों ने मेरी गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने पूछा कि कलेक्टर कौन है। फिर वो मेरी आंखों में पट्टी बांधकर मुझे जंगल ले गए। उन्होंने मुझे 13 दिन तक वहां रखा।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.