Move to Jagran APP

कलेक्टर ध्रुव ने स्कूलों का मुआयना कर लिया जायजा, गणित और हिन्दी की क्लास लेकर बच्चों के ज्ञान का स्तर परखा

प्राथमिक शाला कौड़ीमार और हाई स्कूल फुनगा में शिक्षक की भूमिका में नजर आए कलेक्टर। आश्रम शाला लकरापारा के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस। कलेक्टर ने आश्रम शाला की कक्षाओं के उखड़े फर्श की मरम्मत कराए जाने के भी निर्देश सहायक आयुक्त को दिए।

By Jagran NewsEdited By: Vijay KumarPublished: Wed, 30 Nov 2022 09:28 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 09:28 PM (IST)
कलेक्टर ध्रुव ने स्कूलों का मुआयना कर लिया जायजा, गणित और हिन्दी की क्लास लेकर बच्चों के ज्ञान का स्तर परखा
कलेक्टर ने खरहीपारा स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के दिये निर्देश।

रायपुर, डिजिटल डेस्क : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने शिक्षा की गुणवत्ता और अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज लगभग आधा दर्जन शालाओं और आश्रम शालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला कौड़ीमार और हाई स्कूल फुनगा में शिक्षक के रूप में बच्चों की क्लास ली और उन्हें गणित और हिन्दी पढ़ाया। आश्रम शाला लकरापारा के निरीक्षण के दौरान वहां साफ-सफाई का अभाव देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और आश्रम अधीक्षक की जीवन राम टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम शाला की कक्षाओं के उखड़े फर्श की मरम्मत कराए जाने के भी निर्देश सहायक आयुक्त को दिए।

loksabha election banner

अध्ययन-अध्यापन की स्थिति देखी

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला कौड़ीमार एवं खरहीपारा, माध्यमिक शाला एवं आश्रम शाला लकरापारा, प्राथमिक शाला फुनगा एवं हाई स्कूल फुनगा का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां अध्ययन-अध्यापन की स्थिति देखी। कलेक्टर ने कौड़ीमार स्कूल में 5वीं कक्षा बच्चों की क्लास लेकर उनके गणितीय ज्ञान को परखा।

नर्मदा नदी के बारे में जानकारी दी

हाई स्कूल फुनगा में कलेक्टर ने कक्षा 10वीं के बच्चों की क्लास लेकर उन्हें नर्मदा नदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने बच्चों को बताया कि नर्मदा नदी अमरकंटक में नर्मदा कुंड से निकलती है। यह भारत के तीन राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से बहती खंभात की खाड़ी में गिरकर अरब सागर में मिल जाती है।

गांवों में विभिन्न योजनाओं के लाभ

नर्मदा नदी में इंदिरा सागर बांध, सरदार सरोवर बांध सहित कई डेम बनाए गए हैं। कलेक्टर ने इस दौरान संबंधित गांवों में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली।

स्कूल की साफ-सफाई पर ध्यान

लकरापारा एवं खरहीपारा के ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य दुकान से राशन नियमित रूप से मिल रहा है। लकरापारा में पेयजल की समस्या के निदान के लिए कलेक्टर ने एक अतिरिक्त हैण्ड पम्प खनन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरहीपारा स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.