पिता का साथ पाकर नेत्रहीन बेटी ने हासिल की पीएचडी की उपाधि, यूट्यूब वीडियो सुनकर लिखवाई थीसिस

छ्त्तीसगढ़ की देवश्री भोयर ने नेत्रहीन होने के बावजूद पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब वीडियो सुनकर देवश्री ने ये मुकाम हासिल किया है। देवश्री की पूरी थीसिस उनके पिता ने लिखी थी। आज देवश्री कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।