रायपुर, जागरण डेस्क। Unemployment Allowance: गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम बघेल ने बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने का ऐलान किया है।

सीएम बघेल का ट्वीट

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करता हूं। सीएम ने अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को सम्मान निधि देने की भी घोषणा की है।

अगले वित्तीय वर्ष से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

बता दें कि युवाओं को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा, हर ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये भी दिया जाएगा। ये रकम बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन को देखते हुए दिए जाएंगे।

74th Republic Day: गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश, CM भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा, लोगों की दी शुभकामनाएं

महिलाओं के लिए भी जारी योजना

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों को 12 सौगातें दी है। व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों और महिला स्टार्ट अप के लिए नवीन योजना की शुरूआत की जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए राज्य में नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एरोसिटी बनाई जाएगी। ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ग्रामीण उद्योग नीति भी तैयार की जाएगी।

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो नक्सलियों पर था 1-1 लाख रुपये का इनाम

Road Accident: ऑटो को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई बारातियों से भरी बस, 20 से ज्यादा लोग हुए घायल

Edited By: Nidhi Avinash