Move to Jagran APP

Chhattisgarh: सरकारी गाड़ी में देर रात घूमता मिला अपर कलेक्टर का भाई, पुलिस ने रोका तो हुआ हंगामा

Chhattisgarh अपर कलेक्टर तनूजा सलाम के भाई को पुलिस ने सरकारी गाड़ी में घूमते हुए पकड़ा। इससे अपर कलेक्टर इतना बिफरीं कि रात डेढ़ बजे अमलेश्वर थाने में हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस वाले शराब पिये हुए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Thu, 04 Aug 2022 09:54 PM (IST)Updated: Thu, 04 Aug 2022 09:54 PM (IST)
Chhattisgarh: सरकारी गाड़ी में देर रात घूमता मिला अपर कलेक्टर का भाई, पुलिस ने रोका तो हुआ हंगामा
सरकारी कार में घूमता मिला अपर कलेक्टर का भाई, पुलिस ने रोका तो हुआ हंगामा। फोटो इंटरनेट मीडिया

भिलाई, जेएनएन। Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पदस्थ अपर कलेक्टर तनूजा सलाम के भाई को बुधवार रात पुलिस ने सरकारी गाड़ी में घूमते हुए पकड़ा। इससे अपर कलेक्टर इतना बिफरीं कि रात डेढ़ बजे अमलेश्वर थाने में हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस वाले शराब पिये हुए हैं। नशे में उनके भाई के साथ गाली-गलौज की है। मामला एसपी डा अभिषेक पल्लव तक पहुंचा तो उन्होंने पाटन से एसडीओपी देवांश राठौर को अमलेश्वर भेजा और ब्रेथ एनालाइजर से सबकी जांच कराने को कहा। सभी पुलिसकर्मी एल्कोहल रहित पाए गए। इसके बाद भी अपर कलेक्टर पुलिस वालों पर नशे में होने का आरोप लगाती रहीं। मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। तनूजा सलाम ने कहा कि पुलिस वालों ने गलत किया है, इसकी शिकायत करूंगी। इधर, एसपी कह रहे हैं कि अब बात निकली है तो जांच तो होगी ही। यह देखा जाएगा कि अंबिकापुर से सरकारी गाड़ी साढ़े तीन सौ किमी दूर रायपुर तक कैसे आ गई।

loksabha election banner

जानिए, क्या है मामला

बुधवार रात 12 बजे रायपुर से सटे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाने के सामने गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। थानाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सब इंस्पेक्टर विजय मिश्रा व तीन अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद थे। इसी बीच, तनूजा सलाम का भाई प्रणय वहां कार लेकर पहुंचा। साथ में उसका भांजा हर्षवर्धन धु्रव भी था। कार में नंबर प्लेट नहीं थी, किंतु सामने अपर कलेक्टर की पट्टी लगी थी। पूछताछ में प्रणय खुद को ही अधिकारी की तरह दिखाता रहा, परंतु जल्द ही भेद खुल गया। मामला प्रशासनिक अधिकारी से जुड़ा था इसलिए थानेदार ने उन्हें समझाइश देकर वापस जाने को कहा। रात डेढ़ बजे अपर कलेक्टर अपने भाई व भांजे के साथ थाने पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस वालों से तीखी बहस की, आरोप लगाया कि शराब के नशे में उनके भाई से बदतमीजी की गई। इसके बाद खुद ही फोन कर पाटन के तहसीलदार डीकेश्वर साहू, नायब तहसीलदार ओलोक वर्मा व झीट उप स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टर को बुलवा लिया। पुलिस वाले निर्दोष निकले।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की बहू हैं तनूजा

तनूजा सलाम बस्तर के कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की बहू हैं। वह राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। इससे पहले भी वह विवादों में आ चुकी हैं। हालांकि एक महीने पहले अंबिकापुर में एक बीमार बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाने पर उनकी प्रशंसा भी हुई थी।

मनोचिकित्सा विज्ञान में एमडी हैं डा पल्लव

दुर्ग एसपी डा अभिषेक पल्लव मनोचिकित्सा विज्ञान में एमडी हैं। 2013 बैच के आइपीएस डा पल्लव इससे पहले दंतेवाड़ा में थे। वे नक्सल आपरेशन में एके 47 के साथ दवाओं का थैला लेकर जाते थे। उन्होंने कहा कि अगर अपर कलेक्टर कोई शिकायत करती हैं तो हम सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच करेंगे।

  • बिना नंबर की सरकारी कार में घूमता पकड़ा गया था अपर कलेक्टर का भाई
  • आधी रात को अमलेश्वर थाने पहुंच गईं अपर कलेक्टर, हंगामा
  • तहसीलदार ने थाने के स्टाफ की कराई एमएलसी, सभी निकले निगेटिव
  • एसपी बोले -अंबिकापुर की गाड़ी यहां कैसे पहुंची कराएंगे जांच

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.