Move to Jagran APP

Credit Card Loan: क्या क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना ठीक है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्रेडिट कार्ड के बदले लोन पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड से आपका लेनदेन कैसा है आप कम क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं और समय पर उसका भुगतान कर देते हैं। बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देना पसंद करती हैं

By NiteshEdited By: Published: Wed, 18 Aug 2021 11:14 AM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 08:26 AM (IST)
Credit Card Loan: क्या क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना ठीक है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
What is loan against credit card Detailed Features of Loan on Credit Card

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा समय में बिजली का बिल भरने से लेकर फ्लाइट टिकट खरीदने तक के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर कैशबैक ऑफर और रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं। इन सब आकर्षक फीचर्स के साथ ही क्रेडिट कार्ड लोन भी ऑफर करता है। लेकिन, क्रेडिट कार्ड से लोन के क्या हैं फायदे और नुकसान ये जानना जरूरी है। टैक्स एंड इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स बलवंत जैन कहते हैं, क्रेडिट कार्ड से लोन लेना बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है। इस पर लोन के बदले लगने वाला ब्याज 24 फीसद से लेकर 36 फीसद सालाना होता है। इसलिए यह बहुत महंगा हो जाता है।

loksabha election banner

जैन कहते हैं, 'यह अनसिक्योर्ड लोन है, कई बार इसे लेने वाला डिफ़ॉल्ट कर जाता है। इसलिए इसके बदले पर्सनल लोन या गोल्ड लोन ट्राय किया जा सकता है।'

सामान्यत: क्रेडिट कार्ड पर लोन प्री-अप्रूव्ड होता है और बैंक पर निर्भर करता है। आमतौर पर बैंक ईएमआई स्कीम देते हैं। इससे आपको कर्ज चुकाने को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता है। बलवंत जैन कहते हैं, EMI स्कीम में मासिक किस्तें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर अगर एक बार में सारे पैसे चुका दिए गए तो कोई चार्ज नहीं लगता, नहीं तो मिनिमम पेमेंट का भी ऑप्शन होता है। जैन कहते हैं कि मिनिमम पेमेंट का विकल्प सहूलियत तो देता है पर इस पर ब्याज ज्यादा लग जाता है।

क्रेडिट कार्ड के बदले लोन पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड से आपका लेनदेन कैसा है, आप कम क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं और समय पर उसका भुगतान कर देते हैं। बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देना पसंद करती हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री का होना, इसके अलावा आपके रीपेमेंट की हिस्ट्री कैसे है यह भी मायने रखता है।

सेबी रजिस्‍टर्ड इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइर जितेंद्र सोलंकी कहते हैं, भरसक कोशिश की जाए कि Credit Card पर लोन न लेना पड़े। क्योंकि इस पर लगने वाला ब्याज बहुत ज्यादा होता है। क्रेडिट कार्ड पर लोन के अलावा भी कई विकल्प हैं उसे आजमाना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के बदले मिलने वाले लोन राशि को बैंक आपके बचत खाते में भेज देते हैं, हालांकि, अगर ग्राहक के पास बचत खाता नहीं है तो ऐसी स्थिति में पैसा एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भेजा जाता है। लोन वाले राशि को खाताधराक के खाते में भेजने में 7 दिन का समय लगता है। हालांकि, इसे 7 दिन के भीतर कभी भी भेजा जा सकता है। जबकि अगर इसे डिमांड ड्राफ्ट के जरिये भेजा जाये तो इसमें दो हफ्ते तक का समय लग सकता है।

कैसे मिलता है लोन

बैंक लोन देने के पहले ग्राहकों के बारे में कुछ सूचनाएं जुटाते हैं। जैसे, नाम, पता, जन्मतिथि, क्रेडिट कार्ड के प्रकार, लोन रिक्वेस्ट कब की गई थी। हालांकि, बैंकों की ओर से की जाने वाली पूछताछ बैंकों में अलग-अलग हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.